UP News : अंबेडकरनगर में 12वीं छात्रा का दुपट्टा खींच 'मर्डर' करने वाले दो भाई अरबाज-शहबाज समेत तीन एनकाउंटर में घायल, देखें CCTV
ADVERTISEMENT
ambedkar nagar girl dupatta CCTV : यूपी के अंबेडकर नगर में दुपट्टा कांड में मरने वाली लड़की के आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल.
ambedkar nagar girl dupatta CCTV : यूपी के अंबेडकर नगर में दुपट्टा कांड में मरने वाली लड़की के आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल.
UP Ambedkar Nagar Dupatta : यूपी के आंबेडकर नगर जिले में 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़ और दुपट्टा खींचने के दौरान हुए हादसे में लड़की की मौत हो गई थी. उसी मामले के आरोपी पुलिस हिरासत के दौरान 3 आरोपी सरकारी हथियार लेकर भागने लगे थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर में दोनों आरोपियों को गोली मार दी. जिससे तीनों आरोपी घायल हो गए. तीनों आरोपियो के पैर में गोली लगी है.
दो सगे भाइयों ने छेड़खानी के साथ खींचा था दुपट्टा
ये घटना शुक्रवार 15 सितंबर को अंबेडकरनगर के टांडा एरिया में हीरापुर बाजार में हुई थी. जिसमें 12वीं की छात्रा से दो सगे भाइयों शहबाज और अरबाज ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिससे देखकर पूरी घटना की गंभीरता को समझा जा सकता है. असल में 12वीं की छात्रा से स्कूल से साइकिल से घर लौट रही थी. उसी समय दोनों सगे भाई अरबाज, शहबाज और एक अन्य युवक ने लड़की की साइकल को रोकने की कोशिश की.
CCTV नहीं सामने आता पुलिस सामान्य हादसा बताती
Ambedkar Nagar Student molestation : ये छात्रा नहीं रुकी तो दोनों मनचलों ने लड़की का दुपट्टा खींच लिया. इनके साथ एक और युवक शामिल था. जिससे लड़की साइकल से अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर गई. उसी समय वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवक ने लड़की को टक्कर मार दी. जिससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई और कुछ देर बाद ही लड़की की मौत हो गई. शुरूआत में इस घटना को मौके पर पहुंची पुलिस ने सामान्य हादसा बताया था. लेकिन आसपास के लोग इसे छेड़छाड़ की घटना बताकर विरोध कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
घटना के पास की दुकानों की सीसीटीवी को जब चेक किया गया तब पूरी घटना सामने आई. इस घटना को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर लड़की की पिता की शिकायत पर छेड़छाड़ करने और सड़क हादसे में जान लेने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की.
एनकाउंटर में घायल हुए तीनों आरोपी
Ambedkar Nagar police Encounter : पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों कि सीसीटीवी से पहचान के बाद मेडिकल कराने लाया गया था. उसी दौरान आरोपियों ने पुलिस से राइफल छीनकर भागने लगे. जवाबी कार्रवाई की गई तब तीनों के पैर में गोली लगी. तीनों मनचले घायल हुए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT