सड़क पर तेज़ रफ्तार कार, बोनट पर सिपाही को 500 मीटर तक घसीटा
ADVERTISEMENT
Jodhpur Cop on bonnet: जोधपुर में एक छात्र नेता ने एक ट्रैफिक पुलिसवाले को अपनी कार के बोनट में करीब 500 मीटर तक घसीटा।
Jodhpur Cop on bonnet: जोधपुर में एक छात्र नेता ने एक ट्रैफिक पुलिसवाले को अपनी कार के बोनट में करीब 500 मीटर तक घसीटा।
Jodhpur Cop on bonnet: राजस्थान के जोधपुर शहर से एक बेहद चौंकानें वाला किस्सा सामने आया। यहां सोमवार की शाम सड़क पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिस के जवान को एक कार चालक करीब आधा किलोमीटर तक घसीटता ले गया। असल में हुआ ये कि पुलिस के जवान ने एक तेज रफ्तार कार के ड्राइवर को रुकने का इशारा किया ...कार ड्राइवर ने गाड़ी को धीमा करके रोकने के बजाए तेज रफ्तार से पुलिसवाले को टक्कर मार दी, जिससे पुलिस का जवान कार के बोनट पर ही गिर पड़ा (Cop on bonnet)। इस पर वो कार सवार बोनट पर गिरे सिपाही समेत कार को भगाता हुआ करीब आधा किलोमीटर तक ले गया। Cop on bonnet
इस बीच सिपाही ने जोर जोर से चीखना चिल्लाना शुरू किया जिससे सड़क पर मौजूद लोगों ने कार को रोकने की कोशिश की। कार की रफ्तार कम होते ही सिपाही कार से नीचे गिर पड़ा। पुलिसवालों और आस पास के लोगों की मदद से उस कार चालक को पकड़ा गया तो उसकी पहचान एक छात्र नेता ओमाराम देवासी के तौर पर हुई। पुलिस ने ओमाराम देवासी को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ राजकरे बांदा थाना में मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
इस घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ओमप्रकाश के मुताबिक वो अपने बाकी साथियों के साथ रोटरी सर्किल पर तैनात था तभी उसे एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार ड्राइवर फोन पर बात करते हुए दिखाई दिया तो गाड़ी को रोकने के लिए उसने हाथ दिया। लेकिन जैसे ही सिपाही गाड़ी के करीब आया तो कार चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। जिससे वो लड़खड़ाया और बोनट पर जा गिरा। और गिरते ही उसने बोनट को पकड़ लिया। करीब 500 मीटर तक वो कार चालक सिपाही को बोनट में लेकर कार दौड़ाता रहा Cop on bonnet, लेकिन बाद में सड़क पर लोगों की भीड़ की वजह से उसे कार धीमी करनी पड़ी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इसी बीच बाकी पुलिसवाले भी कार का पीछा करते हुए वहां तक पहुँच गए। हैरानी की बात ये है कि जिस वक़्त पुलिसवाले उस कार को रोकने की कोशिश कर रहे थे और छात्र नेता सिपाही को बोनट में लेकर कार को दौड़ा रहा था, उसके साथ बैठा एक नाबालिग छात्र पूरे मामले को सोशल मीडिया पर लाइव कर रहा था। पुलिस ने छात्र नेता को हिरासत में ले लिया है और घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया उसके हाथ में गहरी चोट आई है जबकि उसका मोबाइल भी टूट गया।
बताया जा रहा है कि ओमाराम देवासी पिछले साल जेएनवीयू विश्वविद्यालय में उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ चुका है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT