जालिम बहू का वायरल वीडियो, सास को घर से निकालने के लिए फर्श पर पटककर घसीटा, CCTV देख सब हैरान
ADVERTISEMENT
Thane saas bahu Viral Video : ठाणे में बहू की क्रूरता देख आप हिल जाएंगे. अपनी सास को फर्श पर पटककर घसीटा. CCTV में सब कैद हो गया.
Thane saas bahu Viral Video : ठाणे में बहू की क्रूरता देख आप हिल जाएंगे. अपनी सास को फर्श पर पटककर घसीटा. CCTV में सब कैद हो गया.
अजाज खान की रिपोर्ट
Viral Saas Bahu Video : बहू के सास को मारने पीटने और फर्श पर खसीटने का ऐसा वीडियो शायद ही आपने कभी देखा हो. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे (Thane Viral Video) का बताया जा रहा है. इसमें एक महिला बिस्तर पर लेटी हुई बुजुर्ग सास को जिस तरह से यातना दे रही है और घर से निकालने की कोशिश कर रही है वो पूरा देखकर आपकी इंसानियत से भरोसा उठ सकेगा. क्या कोई बहू इतनी बेरहम हो सकती है. आप इस वीडियो के वायरल होने पर ठाणे पुलिस ने आरोपी बहू के खिलाफ क्रिमिनल केस में मामला दर्ज कर लिया है.
बहू जबरिया फर्श पर गिराकर धक्का मारती है
Saas Bahu Fight CCTV : सोशल मीडिया पर एक बहू का अपनी बुजुर्ग सास को पीटते हुए का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामला महाराष्ट्र के ठाणे का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सोफे पर बैठी अपनी सास के पास आती है. फिर अंदर चलने का इशारा करती है. सास मना करती हैं, तो बहू उससे जबरदस्ती करना शुरू कर देती है. बुजुर्ग महिला अपने बचाव का प्रयास करती है. इसके बाद महिला अपने घर का दरवाजा खोलती है और अपनी सास को घर से निकल जाने की बात कहती है. जिसके बाद बुजुर्ग महिला के पास आती है. इसके बाद जबरदस्ती महिला को फर्श पर गिरा लेती है और घसीटकर घर से बाहर निकालने का प्रयास करती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
घर से बाहर निकालने के लिए घसीटती भी है बहू
Viral Video : वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक महिला किचन के अंदर खड़ी है और बहू के द्वारा किए जा रहे सास पर बर्बरता को देख रही है, लेकिन बीचबचाव की कोई कोशिश नहीं करती है. ऐसा लग रहा है कि वह घर की काम करने वाली है. इसके बाद महिला के पास किसी का फोन आता है. हालांकि किसका फोन है, यह समझ में नहीं आ रहा है. महिला कुछ सेकेंड के लिए फोन पर बात करती है.. फिर फोन काट देती है. इसके बाद महिला फिर से अपनी सास के पास आती है और उनसे दोबारा जबरदस्ती करने लगती है. महिला को घसीटकर घर से बाहर निकालने की कोशिश करती है.
पुलिस ने इन धाराओं में मामला दर्ज किया है
Thane Bahu Beat Saas : वीडियो वायरल होने के बाद कोपरी पुलिस थाने में महिला के खिलाफ IPC की धारा 336, 337, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. ये भी नहीं पता चला है कि ये महिला कौन है और क्यों वो अपनी बुजुर्ग सास के साथ ऐसी बर्बरता कर रही है. घर में cctv कौन और क्यों लगाया है, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT