...और वो महिला भिड़ गई चोर से, उसका रॉड छीनकर उसे ही दौड़ा लिया

ADVERTISEMENT

telangana women fight viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला एक नकाबपोश चोर से उस वक़्त भिड़ जाती है जब वो चोर महिला के घर में घुसकर उस पर रॉड पर हमला करता है।

social share
google news

telangana women fight with Thief: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक साथ कई चीजें दिखाई देंगी। महिला की बहादुरी (Bravery saves woman) घात लगाकर अंधेरे में हमला करता एक लुटेरा और सीसीटीवी कैमरे (CCTV Footage ) की चौकस निगाहें। 

तेलंगाना से आया वायरल वीडियो

खुलासा हुआ है कि जो वीडियो सामने आया है वो दक्षिण के राज्य तेलंगाना के राजन्ना सिरसिल्ला जिले का है। वीडियो में एक महिला अपने घर में घुसने की फिराक में लगे एक नकाबपोश चोर से भिड़ जाती है। चोर हालांकि महिला पर हमला भी करता है मगर महिला पूरी हिम्मत से न सिर्फ उसका मुकाबला करती है बल्कि उसे वहां से खदेड़कर भगा ही देती है। 

गलियारे में छुपे चोर ने रॉड से किया महिला पर हमला

नकाबपोश करता है रॉड से हमला

वायरल वीडियो में आसानी से ये सब कुछ देखा जा सकता है। कैसे एक नकाबपोश महिला पर रॉड से हमला करता है, जबकि महिला पूरी तरह से निहत्थी नज़र आ रही है। इसके बावजूद वो चोर के हमले से डरी नहीं बल्कि उसके साथ हाथापायी करने के लिए जूझ जाती है, और चोर को डरा कर वहां से भगा देती है। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

सुबह तड़के की वारदात

बताया जा रहा है कि ये घटना रविवार की तड़के की है। खुलासा हुआ है कि घर में किसी के दाखिल होने की आहट होते ही घर के पालतू कुत्ते ने जब भौंकना शुरू किया तो रात के अंधेरे में ही एक महिला अपने कमरे से बाहर आकर जायजा लेने की कोशिश करती है। लेकिन जैसे ही वो कमरे से बाहर गलियारे की तरफ झांकती हैं...वहां पहले से ही घात लगाए खड़े हुडी वाले नकाबपोश ने अपने हथों में पकड़ी रॉड से हमला कर दिया। 

चोर से डरने की बजाए महिला उससे भिड़ गई

महिला का मुंह दबाता है चोर

लेकिन उस हमले के बाद महिला डरकर विचलित नहीं हुई। अलबत्ता बचने के लिए पीछे हटी तो घर के पर्दे में ही उलझ गई। लेकिन उसके बाद महिला ने जिस तरह से एक नकाबपोश चोर का मुकाबला किया उसकी तारीफ जिसने भी वीडियो देखा उसने की। असल में पता ये चला है कि जब महिला चोर से बचने के लिए पीछे हटती है तो वो हमला करता है...महिला बचाओ बचाओ की आवाज में चीखने लगती है और चोर उसका मुंह बंद करने की गरज से उसे पकड़ लेता है, लेकिन महिला हाथा पायी करती है तो अपने पकड़े जाने के डर से चोर वहां से भाग खड़ा होता है। लेकिन महिला उसी चोर का रॉड लेकर उसके पीछे दौड़ती है। 

ADVERTISEMENT

सात ग्राम सोने की चेन ले गया

वेमुलावाड़ा थाना पुलिस में महिला ने जो शिकायत दर्ज की उसके मुताबिक जाते जाते चोर उसकी एक सात ग्राम की चेन नोच ले गया। खुलासा ये है कि वो महिला घर में अकेली थी  उसने पुलिस को अपना नाम सारथा (A woman,  Saratha ) बताया है और एक किराना की दुकान चलाती है।  

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜