Video: तेज रफ्तार बस से अचानक लड़की गेट से बाहर गिरने लगी, बस कंडक्टर ने गिरती लड़की की इस तरह बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल

ADVERTISEMENT

Shocking Video: युवती को बस से उतरना था तभी दरवाजे के पास तेज रफ्तार चलती बस में उसका पैर फिसल गया।

social share
google news

Shocking Video: तमिलनाडु के ईरोड जिले में एक बस कंडक्टर की तत्परता से युवती की जान बच गई। कंडक्टर ने युवती को बस से बाहर गिरते बचा लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक निजी बस बस डिपो से मेत्तूर जा रही थी और उसमें यात्री थे। बस में सवार युवती जो चित्र जा रही थी। युवती को बस से उतरना था तभी दरवाजे के पास तेज रफ्तार चलती बस में उसका पैर फिसल गया।

बस कंडक्टर ने गिरती लड़की की बचाई जान

हालांकि, बस कंडक्टर जो बस के फुटबोर्ड पर था, उसने युवती को एक झटके में पकड़ लिया। जान बचाने के लिए कंडक्टर ने यात्री को बालों से पकड़ा और उसे बस के अंदर खींच लिया, उसकी जान बचा ली। बस के अंदर का सीसीटीवी ने कंडक्टर ने यात्री की जान बचाने का ये पल को कैद किया और यह अब वायरल हो गया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜