Video: पहाड़ पर लगा जाम तो नदी में दौड़ा दी जीप, लाहौल-मनाली रोड पर नहीं नदी में चलती Thar, फिर पड़े लेने के देने
ADVERTISEMENT
Shocking Video: बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां जाम में फंसने के बाद एक युवक ने थार जीप नदी में कुदा दी।
Shocking Video: बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां जाम में फंसने के बाद एक युवक ने थार जीप नदी में कुदा दी।
Shocking Video: नया साल आने वाला है। लोगों ने छुट्टियां और न्यू ईयर मनाने के लिए पहाड़ों का रुख किया है। कई किलोमीटर तक जाम लग रहा है। पूरे हिमाचल प्रदेश में सड़क जाम लगा है। इन जगहों में से एक लाहौल-स्पीति भी शामिल है। लाहौल स्पीति से ही बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां जाम में फंसने के बाद एक युवक ने थार जीप नदी में कुदा दी। जीप को रोड से चंद्रा नदी में उतार दिया गया।
युवक ने थार जीप नदी में कुदाई
लाहौल जिले के एसपी मयंक चौधरी ने वायरल वीडियो पर कहा, “हाल ही में, एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक थार जिला लाहौल-स्पीति में चंद्रा नदी को पार कर रही है. उक्त वाहन का मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत चालान काटा गया है. भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध न करे, इसके लिए जिला पुलिस ने उक्त स्थान पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT