Video: फन काढ़े जहरीले कोबरा का कार पर सफर, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे, कार के बोनट पर कोबरा की सवारी
ADVERTISEMENT
Shocking Cobra Video: जहरीले कोबरा प्रजाति के सांप को हटाने की काफी कोशिश की गयी पर सांप नहीं हटा। तब शुभम पेंद्रो ने अपनी कार स्टार्ट की।
Shocking Cobra Video: जहरीले कोबरा प्रजाति के सांप को हटाने की काफी कोशिश की गयी पर सांप नहीं हटा। तब शुभम पेंद्रो ने अपनी कार स्टार्ट की।
Shocking Cobra Video: छत्तीसगढ़ के मरवाही में कांग्रेस नेता की कार में जहरीले कोबरा सांप के बोनट में बैठकर सफर करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल मरवाही से जिला पंचायत सदस्य है शुभम पेंद्रो, कल रात को इनको जानकारी मिली कि मरवाही के चंद्रा मोहल्ले में सांप घुसा है।
कार के बोनट पर कोबरा का सफर
पहले तो नेता जी ने सर्पमित्र की मदद से रेस्क्यू करने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इस दौरान सांप उनकी कार के सामने कांच के बाहर जाकर बैठ गया। जहरीले कोबरा प्रजाति के सांप को हटाने की काफी कोशिश की गयी पर सांप नहीं हटा। तब शुभम पेंद्रो ने अपनी कार स्टार्ट की।
जंगल में छोड़ा गया कोबरा
कार के कांच के बाहर ही सांप को बैठे हुये लेकर चल दिए। नेता जी कार के दूर जंगल में ले जाकर कार खड़ी कर दी। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद खुद सांप उतरकर जंगल की ओर भाग गया। सांप के कार के ऊपर बैठे हुये यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT