Video: मंच पर सीताहरण देख पुलिसवाले को आया गुस्सा, नशे की हालत में शुरु हो गया हंगामा, देखिए वीडियो
ADVERTISEMENT
Shocking Video Agra: मंच पर सीताहरण देख पुलिस के हवलदार को रावण पर गुस्सा आ गया, रावण को मारने मंच पर चढ़ गया और शुरु हुआ हंगामा।
Shocking Video Agra: मंच पर सीताहरण देख पुलिस के हवलदार को रावण पर गुस्सा आ गया, रावण को मारने मंच पर चढ़ गया और शुरु हुआ हंगामा।
आगरा से अरविंद शर्मा की रिपोर्ट
Shocking Video Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में रामलीला के मंच पर सीताहरण हो रहा था। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक हवलदार को सीताहरण देख रावण पर गुस्सा आ गया। हवलदार रावण को मारने के लिए मंच पर चढ़ गया। हवलदार की हालत को देख कर लोगों को लगा कि वो टल्ली है। बावर्दी दुरुस्त हवलदार को मंच पर देख माजरा बदल गया। इसी दौरान दर्शकों में खुसुर फुसुर होने लगी। हवलदार को मंच पर देख और यकायक बदले माहौल पर आगरा उत्तर के विधायक और रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल तैश मे आ गए।
हवलदार रावण को मारने के लिए मंच पर चढ़ा
तैश में वो मंच पर चढ़े और हवलदार का हाथ पकड़ कर उसको नीचे उतारने के लिए खींचते हुए मंच के दूसरे सिरे पर ले गए। विधायक हाथ पड़कर हवलदार को ले जा रहे थे उसी समय दो पुलिसवाले और मंच पर चढ़ गए उन्होंने बीच बचाव किया और विधायक की गिरफ्त से हवलदार को छुड़ाकर नीचे उतारा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
विधायक हाथ पड़कर हवलदार को खींच ले गए
अचानक खड़ी हुई मंचीय पटकथा का वीडियो बनकर वायरल हो गया है। पूरे प्रकरण को लेकर हवलदार हरिचंद से बात की तो उसने बताया कि वह पिछले कई सालों से हनुमानजी का भक्त है। उसके सामने जब सीता हरण हुआ तो उसे गुस्सा आ गया और वह मंच पर रावण को मारने के लिए चढ़ गया था। पुलिस अफसरों का कहना है कि ये मामला संज्ञान में आने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया और उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
ADVERTISEMENT