कौन है स्क्रैप माफिया रवि काना की गर्लफ्रेंड, जो आम लड़की से बनी गैंग्स्टर
ADVERTISEMENT
गैंग्स्टर रवि काना इसको पुलिस ने थाईलैंड के बैंकॉक से गिरफ़्तार किया है, लेकिन इस वीडियो में आपको दिखाएंगे कि आखिर रवि काना की गर्लफ्रेंड काजल झा कौन है.
गैंग्स्टर रवि काना इसको पुलिस ने थाईलैंड के बैंकॉक से गिरफ़्तार किया है, लेकिन इस वीडियो में आपको दिखाएंगे कि आखिर रवि काना की गर्लफ्रेंड काजल झा कौन है.
ये जो ग्रे कलर की शर्ट में आपको आदमी नजर आ रहा है, ये है गैंग्स्टर रवि काना इसको पुलिस ने थाईलैंड के बैंकॉक से गिरफ़्तार किया है. इसके पीछे जो लड़की आपको सफेद ब्रांडेड टीशर्ट जींस और कैप पहने दिखाई दे रही है. ये है काजल झा. थाईलैंड पुलिस ने इन दोनों को बैंकॉक से गिरफ़्तार किया है. ये पहली बार है जब किसी गैंग्स्टर को विदेश से गिरफ़्तार किया गया है रवि काना गौतमबुद्ध नगर का सबसे बड़े स्क्रैप माफिया है और काफी समय से पुलिस इसकी फिराक में थी.
लेकिन जो लड़की रवि काना के साथ पकड़ी गई, दरअसल उसको रवि की गर्लफ्रेंड बताया जाता है. लेकिन कैसे ये रवि की गर्लफ्रेंड बनी और कैसे इसकी गैंग में एंट्री हुई. ये बड़ा ही दिलचस्प है. दरअसल ट्राईसिटी टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक काजल अपने पिता की जगह रवि काना की गैंग में आई थी. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि काजल गैंग के सदस्य से सीधा गैंग की मालकिन बन गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT