लॉरेंस से बचने के लिए सलमान ने खरीदी New Car
ADVERTISEMENT
ये कार Salman Khan की है जो कि लॉरेंस के अरमानों पर पानी फेरने के लिए मंगवाई गई है, देखिएं वीडियो.
ये कार Salman Khan की है जो कि लॉरेंस के अरमानों पर पानी फेरने के लिए मंगवाई गई है, देखिएं वीडियो.
जो कार आप देख रहे है ये सुपरस्टार सलमान खान की है. लेकिन ये कोई साधारण कार नहीं है. ये कार लॉरेंस के अरमानों पर पानी फेरने के लिए मंगवाई गई है. एक तरह से आप ये समझलो कि अगर सलमान इस कार के अंदर है तो लॉरेंस बिश्नोई सलमान का कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता. अगर सलमान इस कार के अंदर है तो लॉरेंस के शातिर शूटर सलमान का बाल भी बाका नहीं कर सकते. लेकिन आप सोच रहे होंगे कि जो लॉरेंस बड़े-बड़े सेलिब्रिटी को एक इशारे पर खत्म करवा देता है. वो सलमान खान को नहीं मार पाएगा. जिस लॉरेंस का बस एक ही सपना बचा है कि सलमान को मौत के घाट उतारना. अब उसके सपने के बीच में ये कार कहां से आ गई और कैसे ये कारगार साबित होगी. ये जो कार आप देख रहे कि ये निशान कंपनी की एसयूवी कार है और ये अभी इंडिया की मार्केट में उपल्बध नहीं है. इसका मतलब है कि सलमान ने स्पेशल डिमांड के साथ इसको इमर्पोट करवाया है. इसमें जो खास बात है वो ये है कि इसकी जो शीशे की मोटाई है वो 8 सेंटीमीटर है. मतलब बड़ी से बडी राइफल से दागी गई गोली भी इस शीशे को पार नहीं कर पाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT