सलमान के घर पर गोली चलाने वालों के प्लान का हुआ पर्दाफाश, नदी ने उगला सच

ADVERTISEMENT

सलमान के घर पर इस्तेमाल की जाने वाली पिस्टल हुई बरामद, नदी में फेंकी थी बंदूक

social share
google news

सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के बाद पुलिस ने हर एक्शन बड़ी ही तेजी से लिया है. चाहे फिर वो चंद घंटों के अंदर शूटर्स को गिरफ्तार करना हो या फिर इसके पीछे के मास्टरमाइंड पता लगाना और अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस केस में एक ऐसा सबूत खोज निकाला है जिसकी तलाश पिछले एक हफ्ते से चल रही है. मुंबई पुलिस ने सोमवार को गुजरात के सूरत में तापी नदी में तलाशी अभियान चलाया और ये अभियान सफल हो गया. पुलिस ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग में इस्तेमाल की गई बंदूक को बरामद कर लिया है.

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया है कि उन्होंने सूरत की तापी नदी से सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग में इस्तेमाल की गई बंदूक और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. हालांकि पुलिस को अब भी दूसरी बंदूक की तलाश है.सलमान के घर पर गोली चलाने वाले शूटर्स विक्की गुप्ता और सागर पाल ने पूछताछ के दौरान बताया था कि वो सलमान के घर गोलीबारी को अंजाम देकर मुंबई से सड़क के रास्ते सूरत पहुंचे थे. यहां से वे ट्रेन से भुज की ओर गए जहां यात्रा के दौरान उन्होंने पिस्तौल को एक रेलवे पुल से तापी नदी में फेंक दिया था. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चालू किया और मात्र कुछ ही घंटों के अंदर बंदूक और जिंदा कारतूस खोज निकाल डाले.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT