आखिर क्यों चलाई गई सलमान खान के घर के बाहर गोलियां ?
ADVERTISEMENT
सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के बाद उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई है, जानिए क्या-क्या हुआ है.
सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के बाद उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई है, जानिए क्या-क्या हुआ है.
जब करेंगे तो पता लग ही जाएगा सलमान खान को यही जोधपुर में ही मरेंगे. लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की ये धमकी साल 2018 में कई पुलिस वालों की मौज़ूदगी कोर्ट में पेशी के दौरान दी थी. लॉरेंस की धमकी और ये 15 सेकंड से भी कम का सीसीटीवी फुटेज जिसने पूरे देश में सनसनी फैला दी है. ये वही सीसीटीवी फुटेज है जिसमें सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले अपराधी बाइक पर जाते कैमरे में कैद हुए हैं.
मुंबई के बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है रविवार 14 अप्रैल की सुबह. इस घटना के पीछे लॉरेंस बिश्नोई का हाथ बताया जा रहा है क्योंकि वह काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान को मौत के घाट उतारने की न जाने कब से साजिश रच रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT