जिन्होंने सलमान खान के घर पर गोली चलाई, उनके वकीलों को लग रहा है डर
ADVERTISEMENT
सलमान खान फायरिंग केस में आरोपी अनुज थापन ने लॉकअप के बाथरुम में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली, देखें ये खास रिपोर्ट
सलमान खान फायरिंग केस में आरोपी अनुज थापन ने लॉकअप के बाथरुम में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली, देखें ये खास रिपोर्ट
14 अप्रैल - ये वही तारीख है जब सलमान के घर के बाहर फायरिंग ने सनसनी मचाई तो मुंबई पुलिस ने जांच का जिम्मा क्राइंम ब्रांच को सौंपा। क्राइम ब्रांच ने गुजरात से पहले दोनों हमलावरों को दबोचा। फिर हथियार बरामद किए और फिर हथियार सप्लाई करने के आरोप में पंजाब से दो लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें 32 साल का अनुज थापन भी था। पुलिस के मुताबिक इन हथियारों की सप्लाई अनुज और सुभाष ने की थी। अनुज और सुभाष ने ही 15 मार्च के दिन फायर करने वाले आरोपियों विक्की और सागर को दो देशी पिस्तौल और कारतूस मुहैया कराई थी। अनुज थापन और सुभाष क्राइम ब्रांच की हिरासत में थे। अनुज थापन ने लॉकअप के बाथरुम में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT