Ranchi Video: ससुराल में सताई जा रही बेटी को पिता बैंड बाजे के साथ घर लाए वापस, एक अजीब विदाई, देखिए वीडियो
ADVERTISEMENT
Ranchi Video: लीगल प्रोसेस में जाने से पहले बैंड पार्टी लेकर बेटी के ससुराल पहुंचे और गाजे बाजे और आतिशबाजी के साथ शान से अपनी बेटी साक्षी को घर वापस ले आए।
Ranchi Video: लीगल प्रोसेस में जाने से पहले बैंड पार्टी लेकर बेटी के ससुराल पहुंचे और गाजे बाजे और आतिशबाजी के साथ शान से अपनी बेटी साक्षी को घर वापस ले आए।
रांची से सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट
Ranchi Video: ससुराल में सताई जा रही बेटी को पिता बैंड बाजे के साथ घर लाए वापस, एक अजीब विदाई, देखिए वीडियो आम तौरपर लोग बेटियों को घर से खुशी खुशी रुखसत करते हैं। झारखंड के रांची में एक अजीबो गरीब मंजर देखने को मिला। रांची में एक पिता ने ससुराल में घुट घुट के जी रही बेटी को बैंड बाजा और आतिशबाजी के साथ घर वापस ले आए।
बेटी को बैंड-बाजे के साथ मायके ले गए माता-पिता
एक तरह से लड़की के पिता ने समाज की सोच को चुनौती दी। उस समाज को जहां परिवार को लगता है की बेटी के शादी के साथ उनकी जिम्मेदारी खत्म हो चुकी है। घटना रांची के एक पिता प्रेम गुप्ता ने एक अनूठी मिसाल पेश की। देखने वालों ने कहा कि बेटी से उनका प्रेम वाकई प्रेरणादायक है। दरअसल प्रेम गुप्ता को ये पता चला की जहां बेटी ब्याही गई थी बेटी का पति पहले से शादी शुदा है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
देखते रहे गए ससुराल वाले
साथ ही बेटी के साथ धोखा किया गया है। वो लीगल प्रोसेस में जाने से पहले बैंड पार्टी लेकर बेटी के ससुराल पहुंचे और गाजे बाजे और आतिशबाजी के साथ शान से अपनी बेटी साक्षी को घर वापस ले आए। बेटी शाक्षी ने ट्विटर पे लिखा की वो खुशकिस्मत है की उनको इतने अच्छे माता पिता मिले हैं।
ADVERTISEMENT