Video: उदयपुर में तेंदुए ने किया कुत्ते का शिकार, LIVE VIDEO आया सामने, सीसीटीवी में थी चोरों की तलाश सामने आया तेंदुआ

ADVERTISEMENT

Shocking Video: चोरी के प्रयास के मामले को लेकर CCTV फुटेज खंगाल रहे थे तब ही तेंदुआ दिख गया जिसमें वह स्ट्रीट डॉग का शिकार कर मुंह में दबोच कर ले जा रहा था।

social share
google news

उदयपुर से सतीश शर्मा की रिपोर्ट

Rajasthan Video: राजस्थान के उदयपुर शहर के प्रतापनगर में एक तेंदुआ कुत्ते का शिकार कर शिकार उठाकर ले जाता साफ नजर आया। असल में कॉलोनी वाले ​चोरी के प्रयास के मामले को लेकर CCTV फुटेज खंगाल रहे थे तब ही तेंदुआ दिख गया जिसमें वह स्ट्रीट डॉग का शिकार कर मुंह में दबोच कर ले जा रहा था। पूरा मामला प्रतापनगर केंद्रीय विद्यालय के पास रविवार रात करीब 2.15 बजे एक लेपर्ड ने श्वान का शिकार किया। 

तेंदुए ने किया कुत्ते का शिकार 

ये एक घर के बाहर के है। स्थानीय निवासी ओर पूर्व पार्षद केके कुमावत ने बताया कि जहां तेंदुआ दिखा, वह आबादी क्षेत्र है। पिछले दिनों एक घर में चोरी का प्रयास हुआ था और जागने पर चोर वहां से भाग निकले। अगले दिन जब घर के सदस्यो ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखना शुरू किया उसमें घर के बाहर तेंदुए का मूवमेंट नजर आया। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

देखा चोर निकला तेंदुआ

तेंदुआ शिकार के बाद पुनः यूनिवर्सिटी की पिछली फाटक की तरफ चला गया। आपको बता दे कि उदयपुर शहर कें 8 दिसम्बर को ही हिरणमगरी सेक्टर चार स्थित एक गर्ल्स निजी हॉस्टल में से लेपर्ड आ गया था, तब हॉस्टल में मौजूद आठ-दस छात्राओं ने बचने के लिए अपने को कमरे में बंद कर लिया था। सवा पांच घंटे की मशक्कत के बाद उस दिन तेंदुए को ट्रेंकुलाइज किया जा सका था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜