कोटा किडनैप वाली कहानी ने लिया U-TURN, जानिए पूरा मामला
ADVERTISEMENT
राजस्थान के कोटा में पहले किडनैपिंग फिर कहानी ने यू टर्न ले लिया है, जानिए पूरी कहानी.
राजस्थान के कोटा में पहले किडनैपिंग फिर कहानी ने यू टर्न ले लिया है, जानिए पूरी कहानी.
राजस्थान के कोटा में पहले किडनैपिंग फिर कहानी ने लिया यू टर्न. दो राज्यों की पुलिस जी जान से एक गुमशुदा लड़की की तलाश में थी और लड़की टूर कर रही थी. मामला कोटा में दर्ज हुआ और लड़की अपने दोस्त के साथ एमपी के एक किराए के मकान में किडनैप हुई बैठी थी. विदेश घूमने के लिए लड़की ने अपने पापा को ही बनाया बकरा लेकिन किस्मत की मारी. अपने ही जाल में फंसती चली गई. कभी कोटा, कभी एमपी, कभी अमृतसर, न जाने कहां कहा भटकी लेकिन ठिकाना अपने ही प्रदेश में लगा. राजस्थान के कोटा से लापता हुई काव्या की कहानी है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा.
पापा के फोन पर अपने हाथ पैर बांध फोटो भेज किडनैपिंग की खबर पहुंचवाई. पापा से वसूली हो सके इसलिए मोटी रकम की डिमांड की, लेकिन मैसेज मिलते ही पिता पुलिस तक जा पहुंचे जिसके बाद इस कहानी की शुरूआत हुई. काव्या की तलाश में पुलिस लगातार दबिश डाल रही थी लेकिन क्वाया 2 कदम आगे ही निकली. इसी बीच पुलिस को टिप मिली और इस बार काव्या अपने ही जाल में फंस गई. बता दें कि काव्या ने 2 दिन पहले ही अपने दोस्त के साथ कमरा किराए पर लिया. क्राईम ब्रांच को मुखबिर से इसकी सूचना मिली थी क्राइम ब्रांच की टीम ने छात्रा और उसके मित्र हर्षित को खुड़ैल थाना क्षेत्र के गांव से पकड़ा है पुलिस ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रचने वाली मध्यप्रदेश की छात्रा बरामद, किराए के कमरे में क्राइम ब्रांच ने युवक के साथ पकड़ा विदेश जाने के लिए किडनैपिंग की झूठी कहानी रची थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT