पानी की टंकी में 2 बहनों की लाश, मिस्ट्री से हिल गई Special Crime Unit

ADVERTISEMENT

राजस्थान में लड़कियों के साथ घर में घुसकर रेप के बाद की गई मारपीट, हुई मौत

social share
google news

कड़ी धूप सरपट भागता अपराधी, कोशिश यही की वारदात को अनजान देने के बाद कोई इसे पहचान ना पाए लेकिन  गांव वालों की होशियारी और कैमरे की नजर से यह अपराधी बच नहीं पाया और भागते हुए इसे तस्वीरों में कैद कर लिया गया. इसका नाम है दिलखुश जोधपुर के लाम्बा गांव का रहने वाले दिलखुश ने  दो सगी बहनों के साथ रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान इसने दोनों बहनों को इस हद तक टॉर्चर किया कि उनकी जान चली गई.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜