Video: आग से करतब दिखाना पड़ा भारी, आग का गोला फटा और धू धू कर जलने लगा इंसान, हालत नाज़ुक

ADVERTISEMENT

Shocking Video: आग से खेलना जानलेवा हो सकता है। एक छोटी सी लापरवाही में जान जा सकती है।

social share
google news

रायसेन से राजेश रजक की रिपोर्ट
Shocking Fire Video: ऐसा एक जानलेवा मामला रायसेन जिले के उदयपुरा दुर्गा विसर्जन चल समारोह में आया है जिसमे अखाड़े में आग लगी हुई बरेटी चलना दुर्घटना का सबब बन गया। 18 वर्षीय युवक आग के गोले में डीजल डाल रहा था डीजल की कुप्पी फट जाने से चारों तरफ़ आग फैल गई युवक बुरी तरह से जल गया। 

युवक बुरी तरह से जल गया

हराए के वक़्त आसपास ख़ड़े लोगो ने उसे बचाया लेकिन आग लगने से घायल हो गया तत्काल भोपाल रिफर किया गया है। रायसेन जिले के उदयपुरा में दुर्गा विसर्जन चल समारोह में उदयपुरा ब्लाक कांग्रेस नगर अध्यक्ष एवं पूर्व हिन्दुउत्सव समिति अध्यक्ष का बेटा अखाड़े में आग से जलते हुए गोले का करतब दिखा रहा था। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

डीजल की कुप्पी फट गई

गोले में डीजल डालते समय डीजल की कुप्पी फट गई और युवक को आग लग गई युवक भागने लगा। खड़े लोगो ने आग बुझाई लेकिन युवक आग से बुरी तरह झुलस गया। प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रिफर किया गया।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜