पहले नाबालिग बेटी को मारा और फिर लाश को बाइक में बांधकर गांव की सड़कों पर घसीटा, सनसनीखेज वीडियो

ADVERTISEMENT

Punjab Shocker Girl: पंजाब से एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बाइक के पीछे रस्सियों से बांधकर लाश को रास्ते पर घसीटा जा रहा है।

social share
google news

Punjab Crime Shocking: झूठी शान के लिए कोई इंसान किस कदर दरिंदा बन सकता है, इसकी जीती जागती मिसाल बना अमृतसर का दलबीर सिंह। जिसने अपनी नाक के नीचे होने के वहम में अपनी ही 16 साल की नाबालिग बेटी को ऐसी सज़ा दी, जिसे सुनकर हर कोई सहम सकता है। 

सोशल मीडिया में वायरल 

असल में अमृतसर के जांडियाला इलाके से मुच्छल गांव से सामने आया एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उस वीडियो में गांव का कच्चा रास्ता दिखाई दे रहा और उस रास्ते पर अचानक एक मोटरसाइकिल नज़र आती है, लेकिन दिल उस वक्त हिल जाता है जब उस मोटरसाइकिल के पीछे वाले हिस्से पर नज़र टिकती है क्योंकि वहां एक रस्सी के सहारे कोई इंसानी जिस्म जमीन पर घिसटता दिखाई पड़ता है। और थोड़ी ही देर बाद वो मोटरसाइकिल वहां से गुज़रकर आगे निकल जाती है। 

 बेटी की हत्या के बाद लाश को रास्तों पर घसीटा

खुलासा हुआ है कि अमृतसर के थाना जंडियाला में ब्यास रोड के पास टांगरा के गांव मुच्छल में एक निहंग दलबीर सिंह ने अपनी 16 साल की बेटी की हत्या करने के बाद उसकी लाश को मोटरसाइकिल में बांधकर गांव के रास्तों पर घसीटा और उसे घर से करीब 500 मीटर दूर रेलवे ट्रैक के पास छोड़कर फरार हो गया। इस तस्वीर और उसकी सच्चाई को देखकर हर कोई हैरत में आ गया। जब गांव में ये बात फैली कि एक शख्स अपनी मोटरसाइलिक में बांधकर किसी लड़की की डेडबॉडी को गांव में घसीटता घूम रहा और उसे गांव के बाहर रेलवे लाइन के पास फेंक कर फरार हो गया तो हर कोई सन्न रह गया। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

लापता हुई बेटी घर लौटी थी

जिसने ये हरकत की वो तो गांव वालों को कहीं ढूंढ़े नहीं मिला अलबत्ता उसका किया धरा और उसका किया गया जुर्म और उसके पीछे की पूरी कहानी गांव वालों केसामने आ गई।  बताया जा रहा है कि दलबीर सिंह की नाबालिग बेटी अपने माता पिता से नाराज होकर एक दिन के लिए घर से लापता हो गई थी। घरवालों ने उसे हर जगह तलाशकिया लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। मगर एक दिन के बाद ही गुरुवार को लापता लड़की घर वापस आ गई। अपनी बेटी को यूं अचानक घर पर आया देखकर दलबीर सिंह अपना आपा खो बैठा और पहले तो अपनी बेटी के बाल पकड़कर उसे जमकर पीटा और फिर वहीं रखे एक धारदार हथियार से अपनी बेटी वार कर दिया। वो तब तक वार करता रहा जबतक बेटी के प्राण पखेरू नहीं हो गए। 

गुस्से में पिता ने मारा बेटी को

दलबीर सिंह का गुस्सा इस पर भी शांत नहीं हुआ। वो बेटी की लाश को बालों से घसीटता हुआ घर से बाहर ले गया और वहां खड़ी अपनी मोटरसाइकिल से मरी हुई बेटी के पैरों को बांधा और फिर बाइक स्टार्ट करके उसे गांव में दौड़ाने लगा, जिससे उसकी नाबालिग बेटी की लाश गांव की कच्ची सड़कों पर घिसटने लगी। 

ADVERTISEMENT

तस्वीर ने कर दिया हंगामा

इस तस्वीर और दलबीर को ऐसा करते देखकर पूरे गांव में हंगामा कट गया। गांव वालों के मुताबिक दलबीर सिंह को अपनी नाबालिग बेटी के किरदार पर भी शक होने लगा था और इसीलिए वो तब से बेहद गुस्से में था जबसे उसे अपनी बेटी के लापता होने की इत्तेला मिली थी। 

पुलिस कर रही जांच

पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रही है और वारदात के बाद फरार हो चुके दलबीर सिंह की तलाश भी कर रही है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜