Amritpal Singh : अमृतपाल के भागने का एक और वीडियो आया, परिवार को बंधक बना हुलिया बदला फिर ऐसे भागा था
ADVERTISEMENT
Amritpal Singh : पंजाब से अमृतपाल के भागने का एक और वीडियो आया. जालंधर के एक परिवार को बंधक बनाकर भागा था अमृतपाल सिंह.
Amritpal Singh : पंजाब से अमृतपाल के भागने का एक और वीडियो आया. जालंधर के एक परिवार को बंधक बनाकर भागा था अमृतपाल सिंह.
पंजाब से परमजीत सिंह की रिपोर्ट
Amritpal Singh News : पंजाब से अमृतपाल सिंह ने अपना हुलिया बदलने के लिए एक परिवार को पिस्टल दिखाकर धमकाया था. पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर अपने कपड़े बदले थे. इसके बाद उन्हीं लोगों की बाइक से एक नदी तक पहुंचा और वहां से अपने एक साथी के साथ फरार हो गया था. अब परिवार को बंधक बनाने से लेकर जान से मारने की धमकी देने समेत कई धाराओं में अमृतपाल सिंह पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है. ये मामला पंजाब के जालंधर के थाना बिलगा में दर्ज हुआ है.
कैसे बंधक बनाकर अमृतपाल ने धमकाया था?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
थाना बिलगामें सुखविंदर सिंह और इनकी पत्नी गुरमीत कौर का परिवार रहता है. गुरमीत कौर ने पुलिस को बताया कि उनके पति सुखविंदर सिंह गुरुद्वारेके ग्रंथी हैं. 18 मार्च 2023 को मेरे पतिकाम से घर से बाहर गए हुए थे. उसी दिन शाम को करीब 6 बजे प्लैटिना बाइकपर सवार दो लोग अचानक घर पर पहुंचे. दोनों के मुंह ढके हुए थे. उन दोनों ने हथियार दिखाकर हमें धमकाया और कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उन लोगों ने मुंह से कपड़ा हटाया तो मेरे बेटे को पता चला कि वो कोई और नहीं बल्कि वारिस पंजाब का मुखी अमृतपाल है.
अमृतपाल के साथ उसका एक कीरीबी दोस्त भी था. उन्होंने अपने पहने हुए जैकेट एक दूसरे के साथ बदल लिए. फिर अमृतपाल के साथी ने मेरे बेटे के सिर पर पिस्तौल रखकर कहा कि हमें अपना मोटरसाइकिल और चश्मा और दूसरे कुछ धार्मिक सामान दे दो. मेरे लड़के ने काला परना और ऐनक दे दी. उसी परना को डालने के बाद अमृतपाल सिंह ने लड़के को धमकी दी अगर तुमने हमें सतलुज नदी पार करवाने से मना किया तो तुम्हारे पूरे परिवार को मार देंगे.
ADVERTISEMENT
मेरे बेटेने डरकर अपने चचेरे भाई को बुलाया और फिर अमृतपाल ने अपनी प्लैटिना बाइक मेरे लड़के को दिया. रास्ते में अमृतपाल ने बाइक को दारापुर नहर पर खड़ा करा दिया. इसके बाद मेरे बेटे ने गांव से होते हुए सतलुज दरिया पार करवा दिया था. उस समय हम परिवार के लोग इतने डरे थे कि पुलिस को जानकारी नहीं दे सके थे.
ADVERTISEMENT