Video: पर्स के लिए बुजुर्ग महिला को 20 मीटर तक घसीटा, पंजाब के जालंधर की खौफ़नाक वारदात, सोशल मीडिया पर विडियो वायरल

ADVERTISEMENT

Punjab Video: महिला अपना पर्स नहीं छोड़ती तो लुटेरे उन्हे घसीटने लगते हैं। बाइक से लुटेरे कई मीटर तक 70 साल की बुजुर्ग को घसीटते हैं।

social share
google news

Punjab Crime: जालंधर के पॉश कॉलोनी मोता सिंह नगर में बुधवार शाम करीब 7 बजे एक्टिवा सवार दो लुटेरे 70 साल की बुजुर्ग महिला को पर्स के साथ 20 मीटर तक घसीटते ले गए। दिल दहला देने वाली पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चुनावी मौसम में लूट की इस घटना पर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टिवा सवार महिला से पर्स छीनते हैं। बुजुर्ग महिला जमीन पर गिर पड़ती हैं। दो लुटेरों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हैं। 

पर्स लूटने के लिए 20 मीटर तक घसीटा 

महिला अपना पर्स नहीं छोड़ती तो लुटेरे उन्हे घसीटने लगते हैं। बाइक से लुटेरे कई मीटर तक 70 साल की बुजुर्ग को घसीटते हैं। परिजनों की मानें तो लूट की इस वारदात के बाद से ही पीड़ित बुजुर्ग महिला दहशत में हैं। उन्हें पुलिस पर यकीन ही नहीं हो रहा है कि कोई इतना बेरहम भी हो सकता है। यही वजह है कि महिला ने थाने में शिकायत तक नहीं दी है। 

खौफज़दा बुजुर्ग का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

पीड़ित बुजुर्ग ने कहा कि मैंने तो पुलिस में शिकायत भी नहीं दी है। डर है कि लुटरे कहीं फिर से आकर ना लूट लें। घटना के बाद से डरी-सहमी बुजुर्ग महिला किसी तरह घटनाक्रम बताने के लिए राजी हुईं- मगर बोलीं, 'न मेरे घर के नंबर न ही मेरा नाम-पता लगाना।' आपको बता दें कि 24 घंटे बाद भी मामला दर्ज नहीं हुआ है, पुलिस को फिलहाल शिकायत का इंतजार है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜