उमेश पाल मर्डर के लिए असद ने इलाहाबादी स्टाइल में एक बिल्डर को धमकी देकर मांगे थे 1 करोड़, सुनें ऑडियो टेप
ADVERTISEMENT
Prayagraj Umesh Pal murder Assad audio : असद ने एक बिल्डर को धमकी देकर मांगे थे पैसे. बोला था 1 चाहिए. सुनें पूरा ऑडियो नीचे क्लिक करें.
Prayagraj Umesh Pal murder Assad audio : असद ने एक बिल्डर को धमकी देकर मांगे थे पैसे. बोला था 1 चाहिए. सुनें पूरा ऑडियो नीचे क्लिक करें.
Asad Threat Call Audio : प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) से जुड़ा बड़ा सबूत सामने आया है. कैसे इस मर्डर को अंजाम देने के लिए असद एक बिल्डर को फोन पर लगातार धमकी देता है. वो बार-बार उसे कॉल और मैसेज भेजकर धमकी दे रहा था. उस धमकी से जुड़ा बड़ा सबूत CRIME TAK को मिला है. हमारे संवाददाता अरविंद ओझा की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2023 में ही असद इस हत्याकांड की साजिश में जुट जाता है. बिल्डर कुछ बातों को लेकर जब आनाकानी करता है तब असद कहता है… वो कहावत है न खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है.
पहले अतीक ने जेल से धमकी दी फिर असद ने हड़काया
Asad Audio : इसकी शुरुआत अतीक की धमकी से शुरू होती है. अतीक ने जनवरी 2023 में बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को धमकी दी थी और पैसे का इंतजाम कर उसे असद के हाथों में देने के लिए कहा था. इसके बाद 9 जनवरी 2023 को असद ने उसी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को फोन किया था. लेकिन पहली बार में बिल्डर ने फोन नहीं उठाया था. इसके बाद असद ने उसी बिल्डर को धमकी भरे मैसेज करने लगा था. इसके बाद तुरंत उस बिल्डर ने फोन उठाया. इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू होती है. यानी माफिया अतीक के बेटे असद और उस बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम में.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
असद ने उस बिल्डर से कहा कि उसे पैसों की जरूरत है. एक बार वो उसके भाई उमर से मुलाकात करे. असद ने मोहम्मद मुस्लिम से कहा कि जेल चलो मेरे भाई उमर से मिलो. असद कहता है कि 5 तारीख को उमर भाई पेशी पर आ रहे हैं टाइम निकाल कर उमर भाई से मिलो. मोहम्मद मुस्लिम कहता है कि कचहरी में हमें न बुलाओ. तो असद कहता है फिर जेल में चलो फिर. मोहम्मद मुस्लिम जब बात नहीं मानता तो असद कहता है वो कहावत है न खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है.
असद ने बिल्डर को धमकी भरे मैसेज में क्या लिखा था..
ADVERTISEMENT
बहुत ज्यादा गलत कर रहे हो, परसों तक 1 चाहिए (1 करोड़) कोई भी कीमत पर. कुछ भी रखा हो तो कल तक चाहिए. जरूरत है, बहुत जरूरत है.
ADVERTISEMENT