बीच सड़क दिखाई पैसों की गर्मी, पुलिस ने लगाई यूट्यूबर की क्लास

ADVERTISEMENT

पुलिस बैरिकेड को इतने स्टाइल में आग लगाने वाले शख्स की इस वीडियो को देखिए.

social share
google news

पीले रंग में खड़ी दिल्ली पुलिस की बैरिकेड और बगल में खड़ी एक एसयूवी कार. लड़के ने बगल में खड़ी पुलिस के बैरीकेडींग में पहले कुछ केमिलकल डाला और फिर फौरन आग के हवाले उस बैरिकेड को कर दिया. इसके बाद सफेद रंग की टी-शर्ट पहना वही लड़का, जेब में हाथ डाले स्टाइल में एंट्री की. बकायाद उस बैरिकेड को लेकर उसने पोज़ भी दिया जिसके बाद स्लो मोशन में एक रील बनाई. रील लड़के ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया जिसमें उसने कैप्शन में जो लिखा था वो गौर करने वाली बात थी, देखिए ये रिपोर्ट.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜