कराची में मुंबई 26/11 टेरर अटैक के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी कैसर फारूक की हत्या की खबर, वायरल वीडियो में बड़ा दावा
ADVERTISEMENT
karachi viral video LET Qaiser Farooq : कराची से ये वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दावा है कि मुंबई हमलों के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी कैसर फारूक की हत्या हुई है.
karachi viral video LET Qaiser Farooq : कराची से ये वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दावा है कि मुंबई हमलों के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी कैसर फारूक की हत्या हुई है.
Karachi Qaiser Farooq Killed Video : मुंबई टेरर अटैक 26/11 का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद (Hafiz Saeed ) के सबसे करीबी आतंकी के पाकिस्तान के कराची में मारे जाने की खबर आ रही है. उस मोस्ट वॉन्टेड आतंकी का नाम कैसर फारूक (most wanted terrorist Qaiser Farooq) बताया जा रहा है. इसे गोली मारे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, क्राइम तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba (LeT)) के मोस्ट वांटेड आतंकवादी कैसर फारूक (Qaiser Farooq Killed) की हत्या का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) है.
कैसर फारूक मर्डर का वीडियो कब का है, पता नहीं
Qaiser Farooq Killed Viral Video : एक मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वीडियो में मोस्ट वॉन्टेड आतंकी कैसर फारूक की हत्या का दावा किया जा रहा है वो किस तारीख का है, ये पता नहीं चल पाया है. किस समय कैसर फारूक को मारा गया, ये भी पता नहीं चला है. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को पीछे से गोली मारी गई है, जो अन्य लोगों के साथ कराची की एक सड़क पर चल रहा है. जैसे ही गोली चलाई जाती है, अन्य लोग छिपने के लिए भागते हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग एक साथ ग्रुप में आ रहे हैं तभी फायरिंग शुरू होती है. उसी दौरान एक व्यक्ति को गोली लगती है. जिस व्यक्ति को गोली लगती है, उसके बारे में कई लोगों का दावा है कि वह कैसर फारूक (Qaiser Farooq Killed) नाम का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है. वह जमीन पर गिर जाता है. कैसर फारूक प्रतिबंधित और नामित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के संस्थापक सदस्यों में से एक है. उसे मुंबई पर 26/11 के आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर प्रमुख कैसर फारूक का करीबी सहयोगी माना जाता है
क्या लिखा है पाकिस्तानी मीडिया द डॉन ने
Karachi Qaiser Farooq Killed : पाकिस्तानी मीडिया द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, कराची के ईदी सेंटर के पास गुलशन ए मदरसा के पास कुछ लोगों ने अचानक फायरिंग की. इसमें 30 साल के कैसर फारूक और 10 साल के फारुक शाकिर को गोली लगी. इस घटना में कैसर फारूक की मौत हो गई. हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया ने ये पुष्टि नहीं की है कि ये कैसर फारूक वही है जो भारत में मोस्ट वॉन्टेड आतंकी लिस्ट में है. साथ ही डॉन का दावा है कि पाकिस्तान पुलिस अफसरों के मुताबिक, ये टारगेट किलिंग की घटना है. जिसमें कैसर फारूक को निशाना बनाया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हाफिज सईद का बेटा पहले से लापता
Hafiz Saeed mastermind of the 26/11 Mumbai terror attacks : कराची में लश्कर के आतंकवादी कैसर फारूक की गोली मारकर हत्या की खबर और वीडियो उन दावों के कुछ दिनों बाद आई है जिसमें कहा गया था कि हाफ़िज़ सईद का बेटा लापता हो गया है और आईएसआई उसका पता लगाने में असमर्थ है. मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद के बेटों में से एक कमालुद्दीन सईद मंगलवार (26 सितंबर) से लापता है. कथित तौर पर कमालुद्दीन सईद का पेशावर में एक कार में आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. हाफ़िज़ सईद एक पाकिस्तानी नागरिक है और मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नामित आतंकवादी है, जो पाकिस्तान की जेल में बंद है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT