Video: भुवनेश्वर में चौंका देने वाला हिट-एंड-रन केस, कार ने दो-पहिया वाहन को रौंदा, कई मीटर तक घसीटा, देखिए वीडियो
ADVERTISEMENT
Odisha Video: टक्कर लगने के बाद स्कूटी कार के बंपर में फंस जाती है। कार सवार कार की रफ्तार को और बढ़ा देता है।
Odisha Video: टक्कर लगने के बाद स्कूटी कार के बंपर में फंस जाती है। कार सवार कार की रफ्तार को और बढ़ा देता है।
Shocking Video: भुवनेश्वर शहर में हिट एंड रन का बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक काली कार जिसका नंबर UP 80 DW 4806 है। ये कार एक दो-पहिया वाहन स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इतना ही नहीं टक्कर लगने के बाद स्कूटी कार के बंपर में फंस जाती है। कार सवार कार की रफ्तार को और बढ़ा देता है।
हिट एंड रन का बेहद चौंकाने वाला वीडियो
वीडियो में दिख रहा है कि स्कूटी कार के साथ घिसटती हुई कई मीटर तक जाती है। कार के नीचे से भयंकर चिंगारी निकलती देखी जा सकती है। यह घटना पाटिया क्षेत्र के बड़े बाजार के पास की बताई जा रही है। कई लोगों ने कार का पीछा किया लेकिन ड्राइवर नहीं रुका। घटना के बारे में इन्फोसिटी पुलिस स्टेशन IIC ने पुष्टि की है कि कार चालक की पहचान हो गई है और उसके खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT