ट्रेन हादसे वाली जगह को ड्रोन व्यू से देखिए, ट्रैक से मलबा हटाने में जुटी है टीम, Viral Video

ADVERTISEMENT

Odisha Accident Drone View: कोरोमंडल ट्रेन हादसे की हैरान करने वाली वीडियो सामने आईं है, इस वीडियो में ट्रेन को ट्रैक पर से हटाने का काम तेजी से चल रहा है.

social share
google news

Odisha Accident Drone View: ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन (coromandel Express train) हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके अलावा 1000 से भी ज्यादा लोग घायल हैं. ये मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 288 लोगों की मौत हो चुकी है और इस हादसे में और 1091 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस हादसे से कई परिवार तहस नहस हो चुके हैं. किसी की मां, किसी के पिता, बच्चे , हर किसी का कोई न कोई खो गया है. ये हादसा अब तक का सबसे भीषण हादसा है. जहां मौत की गिनती बढ़ती ही जा रही है. कोरोमंडल ट्रेन हादसे की हैरान करने वाली वीडियो सामने आईं है. इस वीडियो में ट्रेन को ट्रैक पर से हटाने का काम तेजी से चल रहा है. इस वीडियो में ड्रोन (accident drone view) के जरिए आपको पूरा व्यू दिखाई देगा


Odisha Accident Drone View: So far 288 people have died in the Coromandel Express train accident in Odisha, apart from this, more than 1000 people are injured. This death toll is increasing day by day. According to the latest report, 288 people have died and more than 1091 people are injured in this accident. Many families have been devastated by this accident. Somebody's mother, somebody's father, children, everybody's lost someone or the other. This accident is the worst accident ever, Where the death toll is increasing day by day. A shocking video of the Coromandel train accident has come to the fore. In this video, the work of removing the train from the track is going on fast. In this video you will see full view through drone view.
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜