Nuh Violence:नूंह में हुए बवाल का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें वीडियो

ADVERTISEMENT

Nuh Violence:नूंह में हुए बवाल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

social share
google news

Nuh Violence: नूंह में कल हुए बवाल का पहला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, ये फुटेज शाम तीन बजकर 52 मिनट का है। ये वीडियो जिस जगह का है, वो नूह चौक से एक किलोमीटर दूर अलवर हॉस्पिटल के पास का है। इस हॉस्पिटल में हिंसा में घायल चार पुलिस वालों का इलाज चल रहा था। 
दंगाइयों ने हॉस्पिटल के बाहर का सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया था। नूह हिंसा मामले में पुलिस एक्शन शुरू हो चुका है। अब तक 21 FIR दर्ज की गई। इस हिंसा में अब तक 3 लोग मारे गए। हिंसा में एक आम नागरिक और दो होमगार्ड के जवानों की जान चली गई। कुल 19 पुलिसकर्मी इसमें घायल हुए हैं।

हरियाणा के नूंह में स्थिति अब काबू में है। मौके पर अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां तैनात कर दी गई है। 6 कंपनियां अभी और भेजी जाएंगी। इस सिलसिले में प्रशासन ने अभी तक 21 FIR दर्ज कर ली है। इसके साथ-साथ फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में धारा 144 लगाई गई है। हरियाणा से सटे राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। यहां की चार तहसीलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, मोनू मानेसर को पुलिस अभी तक तलाश नहीं कर पाई है। नूंह में भी धारा 144 लगा दी गई है।

Nuh Violence: नूंह में 2 अगस्त तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। नूंह में कई गाड़िया तोड़ी गई और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई। नूंह में Curfew लगा दिया गया है। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, 'जांच की जा रही है। हमने केंद्रं से एक हफ्ते के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की 20 कंपनियां मांगी हैं। इस वक्त राजनीति नहीं होनी चाहिए।'  हिंसा की चपेट में सिर्फ नूंह ही नहीं आया, बल्कि इसका असर सोहना, गुरुग्राम और फरीदाबाद तक देखने को मिला।  

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यात्रा के दौरान हुआ हंगामा

ये हिंसा 31 जुलाई को उस वक्त फैली, जब नूंह में हिंदू संगठनों की तरफ से यात्रा निकाली गई थी। इस दौरान जमकर पथराव और आगजनी हुई थी। मेवात और सोहना में दो समुदायों के बीच हुए बवाल के बाद हिंसा की आग गुरुग्राम और फरीदाबाद तक पहुंच गई। यहां दोनों समुदाय ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर चलाएं। करीब 90 गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई।

ADVERTISEMENT

3 लोगों की मौत

इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए तो वहीं थाना खेड़की दौला के होमगार्ड नीरज गुरसेवक की मौत हो गई। बाकी पुलिस कर्मियों का मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। करीब 10 पुलिस कर्मी हिंसा की चपेट में आए। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜