सीमा हैदर 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ये काम करेंगी? किया बड़ा ऐलान, देखें VIDEO
ADVERTISEMENT
Seema Haider : सीमा हैदर सनातन धर्म अपनाकर काफी खुश है. 22 जनवरी को वो घर पर दिवाली मनाएंगी. और क्या-क्या करेंगी. देखें वीडियो
Seema Haider : सीमा हैदर सनातन धर्म अपनाकर काफी खुश है. 22 जनवरी को वो घर पर दिवाली मनाएंगी. और क्या-क्या करेंगी. देखें वीडियो
Seema Haider : पाकिस्तानी सीमा हैदर अब राम भक्ति में पूरी तरह से लीन हो गईं हैं. वो कहती हैं कि भगवान श्री राम को बहुत दिल से मानती हूं. मैं बेहद खुश हूं कि मैंने सनातन धर्म अपना लिया है. मेरी इच्छा है कि मैं राम मंदिर अपनी आंखों से देखूं. मैं पैदल जाऊंगी राम मंदिर तक. 22 जनवरी को हम घर पर दिवाली मनाएंगे. घर को दीये से सजाएंगे. इसके साथ ही घर-घर हनुमान चालीसा बाटंगे.
असल में सीमा हैदर अपने वकील एपी सिंह को भाई मानती हैं. उन्हीं के साथ मिलकर 22 जनवरी के लिए ये लोग स्पेशल तैयारी कर रहे हैं. इसी के तहत सनातन धर्म जन जागरण यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा के दौरान घर-घर हनुमान चालीसा देने की योजना है. बता दें कि सीमा हैदर वही है जिन्होंने ग्रेटर नोएडा में रहने वाली सचिन से शादी की है. अब वो हिंदू रीति रिवाज को अपना चुकी हैं. इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT