एक सिम कार्ड से खुली घर के कोने में बोरी में पड़ी लाश की मिस्ट्री

ADVERTISEMENT

स्क्रिन पर दिख रहा ये घर सलमान का है. सलमान फोन नंबर ट्रेस करते-2 पुलिस की टीम इस घर तक पहुंची और घर की तलाशी ली गई.

social share
google news

स्क्रिन पर दिख रहा ये घर सलमान का है. सलमान फोन नंबर ट्रेस करते-2 पुलिस की टीम इस घर तक पहुंची और घर की तलाशी ली गई. पूरी तलाशी ली गई तभी घर के पीछे साइड एक कोने में पुलिस को बोरी मिली. शक होने पर पुलिस ने इस बोरी को खोला और अंदर जो रखा था उसे देख पुलिस के होश उड़ गए. दरअसल, 25 मार्च को एक ओर देश में होली मनाई जा रही थी तो दूसरी ओर महाराष्ट्र के बदलापुर में एक परिवार बिलख रहा था. एक मां चिख रही थी. एक बेबस पिता दर दर भटक रहा था ..अपने जिगर के टुकड़े को जगह जगह जाकर ढूंढ रहा था, दरअसल 9 साल का मासूम इबाद रात के 9 बजे तक घर नहीं आया था. तभी इबाद के पिता मुदासिर की फोन की घंटी बजी और पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. फोन पर मुदासिर को धमकी मिली- अगर अपने बेटे को ज़िंदा चाहते हो तो 23 लाख रूपये दे दो. इतना कहते ही सामनेवाले ने फोन कट कर दिया. इसके बाद लगातार उस नंबर पर इबाद के पिता फोन लगाते रहे लेकिन फोन स्विच ऑफ था.अब थक हारकर मुदासिर पुलिस थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜