Mumbai Society Drama Over Kurbaani: जब बकरा आया तो गूंजने लगे जय श्रीराम और हनुमान के नारे!
ADVERTISEMENT
बकरीद से ठीक पहले बकरे और कुर्बानी पर धर्म के नाम का खेल शुरू हो गया है।
बकरीद से ठीक पहले बकरे और कुर्बानी पर धर्म के नाम का खेल शुरू हो गया है।
अयाज खान के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Mumbai Society Drama Over Kurbaani: बकरीद से ठीक पहले बकरे और कुर्बानी पर धर्म के नाम का खेल शुरू हो गया है। मुंबई के मीरा रोड में एक सोसायटी में बकरे लाने को लेकर विवाद हो गया। सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बकरा लाने का विरोध किया। जय श्रीराम और हनुमान के नारे तक गूंजने लगे। जो शख्स बकरा लेकर आया था, उसने कहा, 'यहां 200 से ज्यादा मुस्लिम परिवार रहते हैं। पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। कुर्बानी तो बाहर दी जाती है। बकरों को खऱीदने के बाद सिर्फ कुछ दिन यहां रखते हैं, लेकिन रखने नहीं दिया जा रहा है।' FULL DRAMA IN MUMBAI's SOCEITY OVER KEEPING 2 GOATS IN SOCIETY FOR KURBAANI
पुलिस ने कहा कि सोसायटी में किसी भी स्थिति में कुर्बानी की इजाजत नहीं दी सकती। JP इंफ्रा सोसायटी में दो बकरे लाये जाने पर घंटों हंगामा हुआ। मोहसिन शेख दो बकरे लाये, क्योंकि कल बकरीद का त्यौहार है, जैसे ही सोसायटी के लोगों को इस बारे में जानकारी हुई, सारे लोग सोसायटी के बाहर जमा होकर बकरा को बाहर ले जाने के लिए विरोध प्रदर्शन करने लगे। JAI SRI RAM CHANTS IN MUMBAI'S SOCEITY AGAINST KURBAANI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बकरा लाने वाले मोहसिन की मानें तो इस सोसायटी में 200 से 250 मुस्लिम परिवार रहते हैं और हर साल बिल्डर हमें बकरा रखने के लिए जगह देता था, लेकिन इस बार बिल्डर का कहना था कि हमारे पास जगह नहीं है। मोहसिन के मुताबिक, इन्होंने सोसायटी से भी बकरा रखे जाने के लिए जगह मांगी लेकिन सोसायटी के तरफ से कोई जगह नहीं दी गी। मंगलवार तड़के मोहसिन दो बकरों को अपने घर ले आया हालांकि मोहसिन का कहना है कि हम लोग कुर्बानी कभी भी सोसायटी में नहीं करते हैं। HANUMAN CHALISA BEING RECITED BY RESIDENTS AGAINST KURBAANI
पुलिस के अधिकारी ने सोसायटी के लोगों को कहा कि नियम के मुताबिक सोसायटी में कुर्बानी नहीं दी जा सकती है और हम ऐसा करने भी नही देंगे और अगर ऐसा किया जाएगा तो हम केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करेंगे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT