इस करोड़ों की जमीन पर कभी मुख्तार ने कब्जा किया था, लेकिन अब...
ADVERTISEMENT
ये वही तस्वीरें हैं जब मुख्तार बेखौफ होकर दंगों में भी खुली जीप पर बैठकर घूमता था, अपने डर से कई जमीने भी उसने अपने नाम करवाईं, देखिए ये रिपोर्ट.
ये वही तस्वीरें हैं जब मुख्तार बेखौफ होकर दंगों में भी खुली जीप पर बैठकर घूमता था, अपने डर से कई जमीने भी उसने अपने नाम करवाईं, देखिए ये रिपोर्ट.
छह फुट से ज्यादा लंबा और मजबूत कद काठी वाले मुख्तार अंसारी की ये वो तस्वीर है जो उसकी दबंगई की इंतहा को दिखाती है। मऊ में दंगों के दौरान वो एक खुली जीप पर बैठकर घूमता रहा था। ये वही तस्वीर है जो बताती है कि अपने डर और खौफ के साम्राज्य को मजबूत बनाने के लिए वो हर हद तक जा सकता था। और ये दूसरी तस्वीर देखिए उस पुलिस अफसर केरोने की जिसने मुख्तार को ललकारा था। शैलेंद्र सिंह तब डीएसपी थि जिन्होंने खुलासा किया था कि कैसे सेना के एक भगोडे से मुख्तार लाइट मशीनगन खरीद रहा था ताकि कृष्णानंद राय को मारा जा सके। और तब मुख्तार के सियासी रसूख की वजह से ना केवल बच गया बल्कि एक ईमानदार अफसर को इतना परेशान किया गया कि उसकी आंखों में आंसू आ गए। शैलंद्र सिंह ने मुख्तार पर पोटा लगा दिया था लेकिन केस चलाने की इजाजत नहीं मिली, देखिए पूरी रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT