सत्ता का ये कैसा नशा? इस नेता ने शराब के नशे में एक शख्स पर किया पेशाब, जानिए क्या है पूरा मामला

ADVERTISEMENT

MP Viral News: मध्य प्रदेश में एक आदिवासी शख्स पर इस नेता ने किया पेशाब, इस हरकत का वीडियो पूरे देश में हो रहा है वायरल.

social share
google news

MP Viral News: ये एक झकझोरने वाला मंजर है, इन तस्वीरों में शराब के नशे में चूर एक शख्स सिगरेट के धुएं का छल्ला उड़ाते हुए एक दूसरे शख्स के चेहरे पर पेशाब कर रहा है... पीड़ित शख्स, शराबी सिरफिरे की इस इस हरकत से बुरी तरह परेशान है, वो अपना चेहरा कभी दाएं तो कभी बाएं हटा कर खुद को इस गैर इंसानी जुल्म से बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जालिम का खौफ ऐसा है कि पीड़ित वहां से बच कर भागने की कोशिश भी नहीं कर रहा... और चुपचाप ये जुल्म सहता जा रहा है. एक इंसान अपने ही जैसे एक दूसरे इंसान के साथ इंसानियत की तमाम हदों से नीचे गिर कर ऐसा कर सकता है, ये सोच कर भी हैरानी होती है... लेकिन ये तस्वीरें उस इंसानी सोच की गवाह हैं... और इतेफाक से हैवानियत की ये तस्वीरें वहीं मौजूद एक तीसरा शख्स अपने मोबाइल फोन में कैद हो रही होती हैं... वाकये के चंद दिनों के बाद ये तस्वीरें धीरे-धीरे लोगों के मोबाइल में पहुंचने लगती हैं और तेजी से वायरल हो जाती हैं... और फिर तो ये अपने होने वाली जगह से लेकर पूरे देश भर में चर्चा का विषय बन जाती है...

Viral Video: वजह ये कि ये तस्वीरें कुछ इतनी अमानवीय, घिनौनी, वीभत्स और विचलित करने वाली हैं कि लोगों के लिए इन तस्वीरों पर देख कर खुद अपनी आंखों पर यकीन करना मुमकिन नहीं होता... यही वजह है कि ये तस्वीरें विचलित तो करती हैं, मगर फिर भी वायरल हैं. अब आइए आपको इन तस्वीरों में दिख रहे किरदारों के बारे में बताने के साथ-साथ इस वाकये से जुड़ी पूरी कहानी सुनाए देते हैं... तस्वीरें मध्य प्रदेश के छोटे से शहर सीधी के कुबरी बाजार कस्बे की हैं... और शराब के नशे में धुत्त होकर ऐसी गिरी हुई हरकत करने वाला ये शख्स बीजेपी का कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला है... वही प्रवेश शुक्ला जिसे कुछ लोग सीधी के बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि भी बता रहे हैं... इसे आप सत्ता का नशा कहें, खुद को तमाम कायदे कानूनों से ऊपर समझने की सनक या फिर कुछ और... प्रवेश शुक्ला कुबरी बाजार में अपने ही गांव के एक आदिवासी नौजवान के ऊपर शराब के नशे में पेशाब कर रहा है... और तस्वीरों को देख कर ये साफ है कि ऐसा वो कोई अनजाने में नहीं कर रहा, बल्कि जानबूझ कर अपने सामने बैठे शख्स को सताने, उसे जलील करने और नीचा दिखाने के लिए कर रहा है...

मामले की गंभीरता को देखते हुए और मानवीय संवेदनाओं का ख्याल रखते हुए हम आपको ये तस्वीरें हु ब हू तो नहीं दिखा रहे और ना ही इन तस्वीरों में नजर आ रहे पीड़ित की पहचान बता रहे हैं... लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीधी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट यानी एनएसए और एसटीएसटी एक्ट की धाराओं समेत समेत आईपीसी की कई दूसरी धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है...

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

वैसे पुलिस ने बेशक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हो, इस मामले में असली ट्विस्ट तब आया, जब खुद इस वारदात के शिकार बने शख्स यानी पीडि़त ने ही इस वीडियो को झूठा करार देना शुरू कर दिया... असल में इस वीडियो के वायरल होने के बाद पीड़ित की ओर से 3 जुलाई 2023 को एक एफिडेविट यानी शपथ पत्र जारी किया गया... खुद पीड़ित शख्स की ओर से तैयार करवाए गए इस एफिडेविट में वो बता रहा है कि उसके साथ प्रवेश शुक्ला का जो वीडियो वायरल किया जा रहा है, वो पूरी तरह से फर्जी और झूठा है और इसे सीधी के ही रहनेवाले कुछ लोग जानबूझ कर साजिश के तहत वायरल कर रहे हैं... इससे प्रवेश शुक्ल की छवि तो खराब हो रही है, खुद उसकी भी भावनाएं आहत हो रही हैं... पीड़ित ने कहा है कि उसे प्रवेश शुक्ला के खिलाफ इस सिलसिले में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए खुद कुछ लोगों ने उकसाया था और पैसे का लालच भी दिया था... हालांकि कुछ सूत्रों का दावा है कि इस वीडियो के वायरल होने बाद खुद आरोपी के दबाव में पीडि़त से ये एफिडेविट तैयार करवाया है, ताकि आरोपी खुद को बचा सके... जाहिर है ये एफिडेविट पुलिस के पास भी है और अब पुलिस इसकी एफिडेविट के पीछे की कहानी भी पता लगा रही है...

Madhya Pradesh: अपने आप में ये मामला बेहद अजीब तो है ही, चूंकि आरोपी का कनेक्शन सत्ताधारी बीजेपी से है, मध्य प्रदेश में इसे लेकर सियासत का बाजार भी गर्म हो गया है... विपक्ष के आरोपों के बाद खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे लेकर अपनी सफाई दी है, वहीं गृहमंत्री नरोतम मिश्र ने कहा है कि मामले के आरोपी पर बुल्डोजर वाली कार्रवाई भी हो रही है. गृह मंत्री के बुल्डोजर वाली कार्रवाई का आदेश देते ही एसडीएम और पटवारी की अगुवाई में 70 से ज्यादा पुलिसकर्मी बुल्डोजर लेकर प्रवेश शुक्ला का घर गिराने उसके गांव पहुंच गए... लेकिन वहां नई कहानी हो गई... प्रवेश की मां और चाची पुलिस और बुल्डोजर देखते ही बेहोश हो गई... और कहने लगी कि अगर बेटे ने गुनाह किया है तो उसे सजा दें, लेकिन उनकी मेहनत से बनाया गया उनका मकान ना तोडें... हालांकि इसके बावजूद शासन ने प्रवेश के घर का एक हिस्सा धरशाई कर दिया... ये बताया गया कि ये हिस्सा नाजायज तरीके से बनाया गया था...

ADVERTISEMENT

अब आइए आरोपी प्रवेश शुक्ला के बीजेपी कनेक्शन को लेकर आपको एक और आंखें खोलने वाली तस्वीर दिखाते हैं... बीजेपी के लेटरहेड पर पार्टी के मंडल उपाध्यक्षों की सूची वाली इस लिस्ट में प्रवेश शुक्ला का नाम चौथे नंबर पर चमक रहा है... जबकि प्रवेश के बारे में ये कहा जाता है कि वो बीजेपी कार्यकर्ता होने के साथ-साथ सीधी का विधायक प्रतिनिधि भी है... हालांकि खुद सीधी के विधायक केदारनाथ शुक्ला ने उसे अपना प्रतिनिधि मानने के साथ-साथ उसके बीजेपी कार्यकर्ता होने की बात से भी इनकार कर दिया... जिसके बाद कांगेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी की वो सूची सामने रख दी, जिसमें प्रवेश का नाम मंडल उपाध्यक्षों की लिस्ट में साफ-साफ दिख रहा है... जाहिर है, प्रवेश की करतूत ने सूबे में बीजेपी की अच्छी खासी किरकिरी करा दी है...

फिलहाल मध्य प्रदेश शासन ने आरोपी के खिलाफ एनएसए तो लगा दिया है, लेकिन कानून के जानकारों की मानें तो ऐसे मामलों में एनएसए का इस्तेमाल बहुत तर्क संगत नहीं है... क्योंकि एनएसए आम तौर पर देश विरोधी हरकतों को अंजाम देनेवाले मुल्जिमों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अक्सर शासन प्रशासन इस कानून का इस्तेमाल वैसे मुल्जिमों के खिलाफ भी कर देते हैं, जिन्होंने कोई दूसरा संगीन अपराध किया हो, ताकि उन्हें आसानी से जमानत ना मिल सके. बहरहाल, नशे में धुत्त होकर इंसानियत को शर्मसार करने वाले गुनहगार के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की शुरुआत तो कर दी है... लेकिन अभी ये मामला थमता नहीं दिख रहा.

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜