4 महीने के भूखे बच्चे के लिए दूध लेकर पैसे देना भूल गई तो 3 दरिंदों ने थप्पड़, लात सरिये से बेबस मां को पीटा, VIDEO रूला देगा

ADVERTISEMENT

Sagar Video : एक बेबस मां की इतनी बेरहमी से पिटाई आपने कभी नहीं देखी होगी. ये वीडियो देख पत्थर दिल भी रो पड़ेगा.

social share
google news

सागर से हिमांशु शिव पुरोहित की रिपोर्ट

MP Sagar Viral Video : इस वीडियो में एक मां की कुछ लोग बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं लेकिन तड़प रहा था 4 महीने का वो मासूम. जिसे पता ही नहीं था कि जिस दुनिया में उसने कुछ महीने पहले जन्म लिया था उसमें रहने वाले लोगों के सीने में दिल नहीं पत्थर से भी कुछ बदतर जिंदगी बसती है. उस मां की दिल की बात सुनकर एक पत्थर दिल भी समझ जाता लेकिन ये इंसान होकर भी बेरहम बने रहे. ना सिर्फ इन्हें बेरहम कहेंगे बल्कि जिंदा जल्लाद से भी बदतर. इस वीडियो में एक महिला के हाथ को पकड़कर घसीटा जा रहा है. कभी लात-घूसे तो कभी सरिये से पीटा जा रहा है. उसका गुनाह सिर्फ इतना है कि उसने अपने दुधमुंहे बच्चे के लिए एक दुकान से दूध लिया था. उस दूध को अपने भूखे मासूम को पिलाने के लिए चली गई. लेकिन पैसे देने भूल गई थी. बस इसी बात से नाराज होकर दुकानदार ने उस महिला की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी.

Sagar Viral Video : बच्चे की मां की पिटाई कर रहे आरोपी लोग

वो कहती रही.. भैया मुझे छोड़ दो, कोई मेरी मदद करो... 

वो बेबस मां. बेसहारा मां. रोती बिलखती. अपने लिए नहीं. बल्कि अपने 4 महीने के मासूम बच्चे के लिए. उसे भूख लगी थी. पर पिलाने के लिए दूध नहीं था. उस मां ने एक दुकान से दूध लिया. उसे बच्चे को पिलाने वाले बोतल में भरा. फिर उसे पिलाते हुए दुकान से आगे निकल गई. वो पैसे देना भूल गई. या फिर उस लाचार मां के पास दुकानदार को देने के लिए पैसे नहीं थे. बस दूध के पैसे नहीं मिलने से वो दुकानदार पल भर में दरिंद बन गया. 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

दूध पिला रही मां को दुकान तक घसीटकर ले आया. वो चिखती रही. हाथ जोड़कर कहती रही. भैया मुझे छोड़ दो. लेकिन उसने दरिंदे की तरह महिला के हाथ खींचे. सड़क पर घसीटा. दूसरा शख्स हाथ में लोहे की सरिया लेकर उसे पीटने लगा. वो कराहती रही. कभी थप्पड़. तो कभी लात घूसे. तो कभी सरिया से पिटाई. इस तरह कई मिनट तक उस बेबस मां पर ये बेरहम दिल वाले बेदर्दी से पीटते रहे. लेकिन ये सबकुछ किसी खामोश या सन्नाटे में घटना नहीं घटी. बल्कि वहां काफी संख्या में लोग थे. 

उनमें से कुछ बस यही कह रह थे कि देखो पीटना नहीं. लेकिन कोई भी उस बेबस मां और 4 महीने के दुधमुंहे बच्चे के लिए दो कदम भी आगे नहीं बढ़ा सके. आखिरकार किसी तरह कुछ लोगों ने आवाज उठाई. एंबुलेंस बुलवाया. तब जाकर उस महिला को बचाया गया. बच्चे को दूध पिलाया गया. अब इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो महिला की बेरहमी से पिटाई करने वाले 3 दरिंदों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENT

Sagar Viral Video : बच्चे की मां की पिटाई होने के बाद कुछ लोगों ने मदद की, दूझ की बोतल के पास लिपटा मासूम बच्चा

सागर का ये सनसनीखेज वीडियो, 3 आरोपी गिरफ्तार

दिल को अंदर तक झकझोर देने वाला ये वीडियो मध्य प्रदेश के सागर जिले का है. यहां के गोपाल गंज थाने में एक बस अड्डा है. उसी बस अड्डे पर करीब 10 से 15 दिन पहले का ये वीडियो बताया जा रहा है. करीब करीब रात के वक्त की घटना है. वीडियो में दिख रही ये महिला अपने 4 महीने के बच्चे के साथ वहां थी. ऐसा लगता है कि वो अपने परिवार से बिछड़ गई थी. इसलिए उसके पास शायद या तो पैसे नहीं थे या फिर वो मानसिक रूप से परेशान थी. 

लेकिन उसके मासूम बच्चे को जब भूख लगी तो उसने एक चाय की दुकान वाले से दूध लिया. उसे बोतल में भरा और मासूम को पिलाने चली गई. लेकिन पैसे नहीं दिए थे. बस इसी बात से नाराज दुकानदार और उसके साथी ने पिटाई शुरू कर दी थी. इस घटना का वीडियो सामने आने पर सागर की गोपालगंज थाने की पुलिस ने खुद ही एफआईआर दर्ज करके तीन आरोपियों को अरेस्ट किया. गिरफ्तार आरोपी 25 साल का प्रवीण उर्फ नंदलाल रैकवार, 20 साल का विक्की यादव और 40 साल का राकेश प्रजापति है.

Sagar Viral Video : बच्चे की मां की पिटाई कर रहे आरोपी और इनसेट में मासूम बच्चा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜