Video: “हम तेरे पापा हैं”, सुनने के लिए गुंडे करते रहे युवक की पिटाई, मारा-पीटा और पैरों पर गिरने को मजबूर किया

ADVERTISEMENT

MP Indore Shocking Video: आरोपी गुंडे लड़के को लातों से मार रहे हैं और उसके बाल भी पकड़ कर खींच रहे हैं. पीड़ित हाथ जोड़ रहा है मिन्नतें कर रहा है.

social share
google news

MP Indore Shocking Video: मध्य प्रदेश के इंदौर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फुटेज में पांच बदमाश एक युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। ये गुंडे युवक की पिटाई करते हुए कह रहे हैं कि कहो- हम तेरे पापा हैं. आरोपी ने पीड़िता से पांच लाख रुपये की मांग भी की. हालांकि पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है बाकी की तलाश जारी है.

पीट-पीट कर उसे कहते है कि कहो- हम तेरे पापा हैं

वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी गुंडे लड़के को लातों से मार रहे हैं और उसके बाल भी पकड़ कर खींच रहे हैं. पीड़ित हाथ जोड़ रहा है मिन्नतें कर रहा है. पर गुंडे नहीं रुक रहे हैं. हालांकि पीड़ित पर उनके एक दोस्त की बहन की जासूसी करने के शक था. इसी वजह से पाँच दोस्त मिलकर उस एक युवक को पार्टी में चलने को कहते हैं. जिसके बाद उसे इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल के पास उसे पीटते हैं. फिर उसका वीडियो बनाते हैं. और पीट-पीट कर उसे कहते है कि कहो- हम तेरे पापा हैं. आरोप है कि सभी आरोपी नशे की हालत में थे. 

सरेआम गुंडागर्दी का वीडियो

मामला रसूड़िया थाना क्षेत्र के बॉम्बे हॉस्पिटल का हैं. इधर अर्जुन नाम का युवक अपने घर गणेशनगर जा रहा था. रास्ते में उसे अपनी बस्ती मिलन नगर के निवासी चीकू, नवेश (उर्फ गुरु), अंगद सिंह सरदार और देवेश मिले. बदमाशों ने अर्जुन को बताया कि आज अंगद का जन्मदिन है. बायपास पर पार्टी करते हैं. पीड़ित ने बदमाशों पर भरोसा लिया. और ये भरोसा उसे भारी पड़ा. वो उनके साथ मिलन नगर की कार में बैठकर चला गया. जिसके बाद बदमाशों ने अर्जुन को बॉम्बे हॉस्पिटल के पास खूब पीटा. पीड़ित के हाथ-पैर जोड़ने के बाद भी लड़को ने उसे नहीं छोड़ा और कहा कि तुमने दोस्त नवेश की बहन को छेड़ा हैं. तुम नहीं जानते हो कि हम खतरनाक डॉन हैं. और हम पर धारा 302 लगाई गई है.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Note : ये खबर क्राइम तक में INTERNSHIP कर रही आरजु शर्मा ने लिखी है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜