सरकारी भ्रष्टाचार का अनोखा स्टिंग वीडियो देखें : कैसे मंत्री को घूस देकर मिलती है मालामाल पोस्टिंग, खुद डिप्टी रेंजर ने बता दिया

ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh Dewas viral : देवास का वीडियो वायरल. डिप्टी रेंजर ने घूस देकर ली पोस्टिंग. फिर कैमरे पर सबकुछ कह दिया.

social share
google news

Viral Video : सरकारी अधिकारी कैसे करप्शन करते हैं. कैसे पोस्टिंग पाते हैं. कैसे कुछ लाख खर्च करके उसका कई गुना कमाते हैं. अगर ये सबकुछ आसान भाषा में समझना है तो मध्य प्रदेश के देवास में चंदपुरा में पोस्टिंग पाने वाले एक अफसर कैसे पॉलिटिक्स से लेकर तमाम जुगाड़ लगाते हैं. ये डिप्टी रेंजर बने अधिकारी मान सिंह गौड़ खुद बता रहे कि कैसे मंत्री से लेकर तमाम जुगाड़ के लिए 5 लाख रुपये खर्च किए. इसके बाद कई गुना कमाई की जिससे एक मंजिला घर को डबल कर लिया. पुरानी गाड़ी हटाकर नई गाड़ी खरीद ली. और क्या चाहिए. 

इस वीडियो को देख लीजिए सरकारी भ्रष्टाचार को समझ जाएंगे  

Devas Viral Video : ये वीडियो देखकर सरकारी भ्रष्टाचार को आसानी से समझ सकते हैं. अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसके बाद डिप्टी रेंजर को सस्पेंड कर दिया गया है. विभागीय जांच भी शुरू हो गई है. ये वीडियो करीब 6 मिनट का है. ये देवास जिले में वन विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है. खातेगांव की सब रेंज चंदपुरा के डिप्टी रेंजर कह रहे हैं कि 5 लाख बांटे तब जाकर खातेगांव रेंजर का चार्ज मिला. डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ कह रहे हैं कि या तो पैसा हो या तुम्हारी राजनीति में दम हो. मेरी सुनो मैंने खातेगांव रेंजर का चार्ज लिया तो नेतागिरी भरपेट लगाई. वन मंत्री से लेकर सब दूर 5 लाख बांट दिए. तब चार्ज मिला. 30 बाय 50 का मकान सिंगल मंजिल था डबल कर दिया। गाड़ी नई कर ली.

डिप्टी रेंजर सस्पेंड, 2021 में हुई थी तैनाती 

DFO पीके मिश्रा के मुताबिक मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है. प्रारंभिक जांच में डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ को निलंबित कर दिया गया है. मकान और गाड़ी के विषय में जांच चल रही है. डीएफओ के मुताबिक यह वायरल वीडियो नवंबर फर्स्ट वीक का है. लेकिन मानसिंह गौड़ जो बातें कर रहे हैं वह 2021 की है जब उन्होंने खातेगांव रेंज के प्रभारी का चार्ज लिया था. वीडियो के मुताबिक उन्होंने यह चार्ज राजनीति और पैसे के दम पर लिया था.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜