Video: सड़क पर बिछाए गए हजारों हथियार, आइए जानते हैं पुलिस ने क्यों चलाया बंदूकों पर रोड रोलर
ADVERTISEMENT
MP Shocking Video: पुलिस वालों के इशारे पर इन हथियारों पर रोड रोलर चलना शुरु हो जाता है। ये अजब नजारा देख कर लोग भी हैरान रह गए।
MP Shocking Video: पुलिस वालों के इशारे पर इन हथियारों पर रोड रोलर चलना शुरु हो जाता है। ये अजब नजारा देख कर लोग भी हैरान रह गए।
MP Shocking Video: वर्दी में ढेरों पुलिसवाले सड़क के बीचेबीच एक रोड रोलर को घेरे खड़े हैं। आपको बता दें यहां कोई सड़क निर्माण नहीं हो रहा है। बीच सड़क में हजारों हथियार बिखरे पड़े हैं। जी हां रोड पर बिछे करीब एक हजार हथियारों पर रोड रोलर चलाने की तैयारी की जा रही है। ये नजारा मध्य प्रदेश के दतिया का है। पुलिस ने दतिया में रोड पर कट्टों और पिस्तोल को बिछा रखा है।
थोड़ी ही देर बाद पुलिस वालों के इशारे पर इन हथियारों पर रोड रोलर चलना शुरु हो जाता है। ये अजब नजारा देख कर लोग भी हैरान रह गए। दतिया पुलिस ने एक हजार से ज्यादा, कट्टे, बंदूक और रिवाल्वर पर रोड रोलर चलवा कर नष्ट कर दिया। पुलिस अफसरों के मुताबिक ये अवैध हथियार पुलिस ने तमाम केस से जुड़े अपराधियों से बरामद किए थे।
विभिन्न अपराधों में जब्त किये गए ये हथियार जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने 2005 से 2023 तक अपराधों में बांछित या चेकिंग के दौरान बदमाशों से बरामद किये गए थे। दरअसल ये तरीका है जिसके तहत पुलिस मालखाने में जमा हथियारों व शराब को नष्ट करती है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT