Video: 34 हजार करोड़ का घोटाला, रसूखदारों का जेल से खेल, डीएचएफएल के मालिकों पर मेहरबान पुलिस
ADVERTISEMENT
Mumbai Jail Exclusive Video: अस्पताल की पार्किंग में उनकी लग्जरी कारें खड़ी की जाती थीं और पार्किंग लॉट को मीटिंग स्पॉट में तब्दील कर दिया जाता था।
Mumbai Jail Exclusive Video: अस्पताल की पार्किंग में उनकी लग्जरी कारें खड़ी की जाती थीं और पार्किंग लॉट को मीटिंग स्पॉट में तब्दील कर दिया जाता था।
मुंबई से दीपेश त्रिपाठी की रिपोर्ट
Mumbai Jail Exclusive Video: DHFL के पूर्व प्रमोटर वधावन बंधु यूं तो मुंबई की तलोजा जेल में बंद है। हैरानी की बात ये है कि पैसे और रसूख के बल पर जेल से खेल चल रहा था। आजतक ने इस खेल का खुलासा किया है। डीएचएफएल के पूर्व प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन को जेल से मेडिकल के लिए लाया ले जाया जाता था। इस दौरान उनके लिए ऐशो आराम का पूरा इंतजाम किया जाता था।
रसूखदारों का जेल से खेल
अस्पताल की पार्किंग में उनकी लग्जरी कारें खड़ी की जाती थीं और पार्किंग लॉट को मीटिंग स्पॉट में तब्दील कर दिया जाता था। दोनों भाईयों के इस कारनामों का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों भाई मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं और लैपटॉप भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वधावन भाईयों के लिए घर का खाना और एनर्जी ड्रिंक्स
हैरानी की बात ये है कि इस मीटिंग के दौरान वधावन परिवार के लोग और उनके दोस्त भी मिला जुला करते थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि जेल में ट्रायल फेस कर रहे वधावन भाईयों के लिए घर का खाना और एनर्जी ड्रिंक्स मुहैया कराया जाता था। पुलिसकर्मी प्राइवेट कारों के आस पास खड़े रहते थे।
ADVERTISEMENT
डिप्टी सीएम देवेंद्र फणवीस ने कहा जांच होगी
जानकारी के मुताबिक डीएचएफएल के पूर्व प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन को हफ्ते में तीन चार बार जेल से हॉस्पिटल ले जाया जाता था। परिवारजनों से मुलाकात प्राइवेट मीटिंग का सिलसिला कई घंटो तक चलता रहता था। आजतक के खुलासे के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फणवीस ने कहा है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। यहां तक कि डीसीपी संजय पाटिल ने कहा कि दोनों आरापियों को नवीं मुंबई का स्टाफ जे जाया करता था। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
17 बैंकों से 34 हजार करोड़ का घोटाला
गौरतलब है कि डीएचएफएल के पूर्व प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन पर 17 बैंकों के 34 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप है। धीरज को 26 अप्रैल 2020 को ईडी ने गिरफ्तार किया था। डीएचएफएल के पूर्व प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन के खिलाफ सीबीआई भी जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT