Video: विदर्भ में नागपुर जा रही ट्रेन पर भयंकर पथराव, ट्रेन के शीशे टूटे, रिजर्वेशन नहीं मिला तो किया हंगामा, देखिए Video
ADVERTISEMENT
Shocking Video: दशहरे की रात मुंबई से नागपूर जा रही विदर्भ एक्सप्रेस ट्रेन मे बिना आरक्षण चढने नही दिया इस लिये लोग गुस्सा हो गये।
Shocking Video: दशहरे की रात मुंबई से नागपूर जा रही विदर्भ एक्सप्रेस ट्रेन मे बिना आरक्षण चढने नही दिया इस लिये लोग गुस्सा हो गये।
Shocking Video: ये भायावक दृश्य है। वीडियो में आपको पत्थरबाज़ दिख रहे हैं। जो ट्रेन पर बेतहाशा पत्थरबाज़ी कर रहे हैं। दरअसल विधर्भ ईलाके के नंदुरा स्टेशन का ख़ौफ़नाक मंजर है। दशहरे की रात मुंबई से नागपूर जा रही विदर्भ एक्सप्रेस ट्रेन मे बिना आरक्षण चढने नही दिया इस लिये लोग गुस्सा हो गये। नाराज़ भीड ने ट्रेन पर जमकर पथराव किया जिसमे बोगी के शीशे टूट गये। ट्रेन को नुकसान भी हुआ। ऐसे ही अकोला स्टेशन से जब ये ट्रेन गुजरी तब भी अकोला स्टेशन पर अज्ञात लोगो ने अपना गुस्सा ट्रेन पर पथराव कर के निकाला। अभी तक इस मामले मे पुलिस ने शिकायत दर्ज नही की है। मोबाईल Video आने के कारण ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। के... मोबाईल व्हिडिओ के कारण ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT