16 साल की पोती ने अपने दादा को खिलाई गोलियां और ले ली जान
ADVERTISEMENT
ये मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है, यहां 64 साल के रिटायर्ड होमगार्ड सैनिक को पोती ने जान से मार डाला.
ये मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है, यहां 64 साल के रिटायर्ड होमगार्ड सैनिक को पोती ने जान से मार डाला.
दादा जो अपनी पोती को जी जान से प्यार करता था. उसकी हर जिद्द को पूरा करता था. उसके लिए कभी-कभी अपने बेटे से भी लड़ जाता था. उस पोती ने अपने दादा के साथ ऐसा घिनौना कांड किया जिसे न सोचा सकता है और न समझा. पोती ने अपने ही दादा को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात के बाद कई सारे सवाल उठ रहे है कि आखिर एक लड़की जिसने अभी तक 18 की उम्र भी पार नहीं की जिसको अभी तक अच्छे-बुरे की समझ भी नहीं है. उसने अपने दादा की हत्या कर दी. आइए इस वीडियो में हम आपको ये पूरी वारदात बताते है. ये मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है. यहां 64 साल के रिटायर्ड होमगार्ड सैनिक रामस्वरूप राठौर अपने बेटे के परिवार के साथ रहते थे. रामस्वरूप स्वभाव में थोड़े स्टिरक्ट थे और वो 16 साल की पोती किशोरी के ज्यादा फोन चलाने से नाराज थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT