Lucknow Triple Murder CCTV: सीधे सिर में मारी थी गोली, लखनऊ तिहरे हत्याकांड का नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने, आरोपियों की बेल खारिज
ADVERTISEMENT
लखनऊ की एक अदालत ने सोमवार को मलिहाबाद थाना इलाके में संपत्ति विवाद को लेकर एक महिला और उसके 17 वर्षीय बेटे समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपियों की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया।
लखनऊ की एक अदालत ने सोमवार को मलिहाबाद थाना इलाके में संपत्ति विवाद को लेकर एक महिला और उसके 17 वर्षीय बेटे समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपियों की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया।
Lucknow Triple Murder Case Update: लखनऊ तिहरे हत्याकांड का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें साफ देखा जा रहा है कि आरोपी ने मौके पर मौजूद एक शख्स के सिर पर गोली मारी थी, जिससे वो जमीन पर गिर गया था। उधर, लखनऊ की एक अदालत ने सोमवार को मलिहाबाद थाना इलाके में संपत्ति विवाद को लेकर एक महिला और उसके 17 वर्षीय बेटे समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपियों की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया।
आरोपियों की जमानत अर्जी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) हृषिकेश पांडे ने खारिज कर दिया है।
पीटीआई के मुताबिक, जमानत अर्जी का विरोध करते हुए सहायक अभियोजन अधिकारी राजेंद्र पांडेय एवं वादी के अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह यादव ने अदालत को बताया कि इस मामले की प्राथमिकी वादी फरीद अहमद खान ने गत दो फरवरी को थाना मलिहाबाद में दर्ज कराई थी, जिसमें सिराज खान उर्फ ललन खान, उनके पुत्र फराज खान, चालक अशरफी एवं फुरकान को नामजद किया गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पुलिस ने तीनों आरोपियों को रविवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
पुलिस आयुक्त एस.बी. शिरोडकर ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया था, ‘‘मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर इलाके में रिश्तेदारों के बीच संपत्ति विवाद था। एक पक्ष के कुछ लोगों ने एक महिला और उसके 17 वर्षीय बेटे सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।’’
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान फरहीन खान (40), उसके बेटे हंजला (17) और हंजला के चाचा मुनीर अहमद उर्फ ताज (50) के रूप में की गयी। घटना में दो अन्य लोग घायल हो गये।
ADVERTISEMENT