जेल के अंदर लॉरेंस की गुंडई, एक कॉल पर आए कई करोड़
ADVERTISEMENT
लॉरेंस बिश्नोई और उसका टेरर सिंडिकेट सिर्फ पंजाब, राजस्थान तक सीमित नहीं है, उसका सिंडिकेट कई देशों में फैला हुआ है.
लॉरेंस बिश्नोई और उसका टेरर सिंडिकेट सिर्फ पंजाब, राजस्थान तक सीमित नहीं है, उसका सिंडिकेट कई देशों में फैला हुआ है.
700 से ज्यादा शूटर हैं इसके 300 सिर्फ पंजाब से जिन्हें सैलरी देने के लिए एक्सटॉर्शन से जेल में कैद इस गैंगस्टर ने करोड़ की कमाई की. इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि साल 2008 में गठित जांच एजेंसी NIA ने किया है. जेल से इंटरव्यू देने वाला यह गैंगस्टर कोई और नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर फेमस हो चुका गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई है. इसकी खूंखार चाल के आगे इसके दुश्मन पानी मांगते हैं. जिन्हें मौत के घाट उतारने के बाद करोड़ो की संपत्ती पर राज करते हैं लॉरेंस के खूखार गुर्गे. आज क्राईम तक के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इनकम के सोर्सेस आखिर हैं. आखिर कैसे 700 गुर्गे इसके एक इशारे पर पैसों के लिए किसी की भी हत्या करने के लिए तैयार हो जाते हैं. जिसका ज़िक्र NIA ने अपनी चार्ज शीट में भी किया गया है.NIA ने जो खुलासा किया है, वो बेहद ही खौफनाक है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की दाखिल चार्जशीट में बताया गया है कि लॉरेंस और उसका टेरर सिंडिकेट सिर्फ पंजाब, राजस्थान तक सीमित नहीं है. उसका सिंडिकेट कई देशों में फैला हुआ है. विदेश में इस सिंडिकेट को बढ़ाने मदद करता है ल़रेंस का दाहिना हाथ कनाडा में बैठा गैंगस्टर गोल्डी बराड़.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT