लॉरेंस का सपना पूरा करने के लिए बिहाए से आए शूटरों को ऐसे दबोचा

ADVERTISEMENT

1998 में सलमान खान के ऊपर काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा था, जिसके बाद से ही सलमान लॉरेंस के निशाने पर आ गए.

social share
google news

1998 में सलमान खान के ऊपर काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा था। सलमान पर आरोप था कि उन्होंने जोधपुर शहर से सटे कांकाणी गांव के पास दो काले हिरणों को मारा है। राजस्थान में बिश्नोई समाज काले हिरण को अपने परिवार की तरह मानता है। बिश्नोई समाज में काले हिरण की पूजा होती है। इसी वजह से सलमान खान, लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर आ गए। 
लॉरेंस बिश्नोई ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, सलमान खान को सिर्फ इसलिए धमकी नहीं दे रहे हैं कि इससे हमारा नाम बड़ा हो जाएगा। ऐसा करना होगा तो हम शाहरुख खान को मार देंगे। अगर शोहरत के लिए ही मारना है तो बॉलीवुड में लोगों की कमी थोड़ी है। किसी को भी मार देंगे. लॉरेंस ने इंटरव्यू में कहा था, बिश्नोई समाज का सलमान खान से वैचारिक मतभेद है। अगर सलमान बिश्नोई कम्यूनिटी से माफी मांग लेता है तो हम उन्हें माफ करने को राजी हैं. .लॉरेंस ने कहा था कि उसके मन में बचपन से ही गुस्सा है क्योंकि उसे लगता है कि सलमान ने बिश्नोई समाज को नीचा दिखने की कोशिश की है। 
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜