वाइन की बोतल और कंडोम का पैकेट, मौसेरे भाइयों का आतंक
ADVERTISEMENT
ये बाप-बेटे हैं और इन्होंने अपने ही परिवार के साथ ऐसा कांड कर दिया जिसे न सोचा जा सकता और न समझा.
ये बाप-बेटे हैं और इन्होंने अपने ही परिवार के साथ ऐसा कांड कर दिया जिसे न सोचा जा सकता और न समझा.
स्क्रीन पर जो आप इंसान देख रहे हैं, ये आपस में बाप-बेटे है और इन्होंने अपने ही परिवार के साथ ऐसा कांड कर दिया जिसे न सोचा जा सकता और न समझा. बेटे विनोद ने बाप बदलू के साथ मिलकर अपने मौसेरे भाईयों को ज़िंदा जला दिया. जलाने से पहले विनोद ने भाईयों के पास एक वाइन की बोतल और एक कंडोम का पैकेट रख दिया. इतनी बड़ी वारदात के बाद कानपुर शहर में सनसनी फैल गई है. लेकिन यहां पर कई सवाल बन रहे कि आखिर विनोद ने बाप के साथ मिलकर अपने ही भाईयों की हत्या क्यों कर दी और वो भी इतने ख़ौफनाक तरीके से. दूसरा ये कि विनोद ने उनके कमरे में वाइन की बोतल और कंडोम का पैकेट क्यों रखा था. क्या विनोद इस वारदात को अलग एंगल देने चाहता था या फिर इसमें उसके मौसेरे भाईयों की कोई चाल थी. आइए अस वीडियो में हम आपको पूरी वारदात बताते है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT