धनबाद में दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद धारा 144 लागू, 34 लोग गिरफ्तार, देखें video
ADVERTISEMENT
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में दो गुटों की लड़ाई के बाद इलाके में लागू हुई धारा 144.
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में दो गुटों की लड़ाई के बाद इलाके में लागू हुई धारा 144.
Jharkhand: धनबाद (Dhanbad) में 2 गुटों के बीच बमबाजी (Fight between two groups) और पत्थराव हुआ. पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका. धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद कैलूडीह खटाल में टोटो वाहन (e-rikshaw) की बैटरी चार्जर चोरी होने के बाद बढ़ा विवाद. दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई है. यही नहीं, दोनों गुटों के द्वारा बमबाजी भी की गई है. घटना को देखते हुए जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है. दो पक्षों के बीच टकराहट होने के बाद कैलुडीह, छाताबाद, आकाश किनारी में धारा 144 लागू. इस मामले में करीब 34 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT