Jhansi Asad Encounter: झांसी के इसी रूट पर किया गया असद का एनकाउंटर

ADVERTISEMENT

Jhansi Asad Encounter: झांसी के थाने में लिखी गई एफआईआर और एनकाउंटर की क्या है असलियत, जाने इस वीडियो में.

social share
google news

Jhansi Asad Encounter: झांसी (Jhansi) के बड़ा गांव में एसटीएफ (STF) की टीम ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) को बाइक पर भागते वक्त एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिया. इसी के साथ शूटर गुलाम (Shooter Ghulam) भी एनकाउंटर में मारा गया. इस मामले में FIR में ये कहा गया कि एनकाउंटर के वक्त एसटीएफ की एक गाड़ी असद की बाइक के पीछे थी और एक गाड़ी असद की बाइक के आगे. जब उन्हें रुकने के लिए कहा गया तो वो नहीं रुके और दोनों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें असद और गुलाम मारे गए. लेकिन इस खास रिपोर्ट में ये देखा गया कि एसटीएफ की जिस गांड़ी का जिक्र किया गया है जो दूसरी तरफ से आ रही थी असद को घेरते हुए, असल में दूसरी तरफ से आने का तो कोई रास्ता ही नहीं है. शम्स की इस खास वीडियो में शुरू से लेकर आखिर तक उस स्पॉट को करीब से देखा गया कि किस तरीके से एनकाउंटर किया गया होगा. क्या FIR में कही गई बातें असलियत से मेच खाती हैं या नहीं जानने के लिए देखिए शम्स की ये खास रिपोर्ट.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜