IPL देखन के लिए बीवी ने पति को बनाया बेवकूफ, टीवी पर दिखे तो...

ADVERTISEMENT

आजकर हर घर में IPL देखने की लड़ाई पति-पत्नी में चल रही है, लेकिन ये मामला रिश्ता टूटने तक पहुंच गया, देखिए ये रिपोर्ट.

social share
google news

मुझे सीरियल देखना है, नहीं टीवी पर IPL मैच ही चलेगा. ये कहानी आजकल हर घर की है क्योंकि देश में IPL की धूम है. ऐसे मे क्रिकेट प्रेमी एक भी मैच मिस नहीं करना चाहते. रात के 2 बजे से ही क्रिकेट प्रेमी लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए टिकट के चाह में कांउटर के बाहर डटे रहते हैं. ऐसे में मैच की वजह से बीवी के साथ घमासान युध्द ही क्यों ना हो जाए. रूठकर मायके जाती है तो जाने दो IPL के बाद मना लेंगे. एक ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के आगरा में यहां पर पत्नी को अपना फेवरेट टीवी सीरियल देखना था तो पति को IPL मैच रिमोट लेने की ऐसी जंग छिड़ी की नौबत रिश्ता टूटने तक पहुंच गया, देखिए ये रिपोर्ट. 
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜