कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पांच आतंकवादी ढेर
ADVERTISEMENT
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए पांच आतंकवादियों को मार गिराया।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए पांच आतंकवादियों को मार गिराया।
Jammu and Kashmir Kupwara : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए पांच आतंकवादियों को मार गिराया। वहीं, पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की गई गोलीबारी का जवानों ने करारा जवाब दिया।
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने बृहस्पतिवार रात जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की। अधिकारी ने कहा कि भारतीय जवान इसका 'मुंहतोड़' जवाब दे रहे हैं।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से गोलीबारी रात लगभग आठ बजे शुरू हुई।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बीएसएफ ने कहा, ‘‘आज रात लगभग आठ बजे पाकिस्तान रेंजर्स ने अरनिया इलाके में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका बीएसएफ जवानों द्वारा उचित जवाब दिया जा रहा है।’’
खबरों के मुताबिक, गोलीबारी में बीएसएफ के कुछ जवान घायल हो गए, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
ADVERTISEMENT
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि माछिल सेक्टर में मुठभेड़ स्थल से एके श्रृंखला की पांच राइफल समेत बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘कुपवाड़ा पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी जिसके आधार पर, कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पुलिस और सेना ने एक संयुक्त अभियान शुरू कर घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया। इस त्वारित एवं समन्वित अभियान में पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया।’’
उन्होंने कहा कि संयुक्त टीम ने 25-26 अक्टूबर की दरमियानी रात में नियंत्रण रेखा के पास सरदारी नार इलाके में अभियान शुरू किया।
प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त टीम के सदस्य नियंत्रण रेखा के पास कई स्थानों पर घात लगाकर बैठ गए। उन्होंने बताया, ‘‘संयुक्त टीम ने आज घने जंगल में आंतकवादियों की गतिविधियों को देखा जो हमारी तरफ घुसपैठ करने के लिए मुश्किल इलाके का फायदा उठा रहे थे। आतंकवादियों को रोका गया जिसपर उन्होंने संयुक्त टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जवाबी गोलीबारी में पांच अज्ञात आतंकवादी मारे गए। उनका संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से था।’’
उन्होंने कहा कि मृतक आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है और इलाके की तलाशी ली जा रही है।
इससे पहले कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने कहा कि कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में अबतक पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
इनपुट - पीटीआई
ADVERTISEMENT