Video : रनवे के पास बैठकर यात्रियों ने खाना खाया, Indigo ने मांगी माफी

ADVERTISEMENT

Indigo Viral News: धुंध के बीच शहर-शहर हवाई यात्री फंस रहे हैं और एयरलाइन पल्ला झाड रही हैं।

social share
google news

Indigo Viral News: धुंध के बीच शहर-शहर हवाई यात्री फंस रहे हैं और एयरलाइननपल्ला झाड रही हैं। मुंबई में इंडिगो विमान के यात्री रनवे के पास बैठ गए। इन यात्रियों को गोवा से दिल्ली जाना था लेकिन किसी फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया। यात्रियों का आरोप है कि फ्लाइट 12 घंटे लेट थी, उसमें भी जब मुंबई डायवर्ट किया गया तो एयरलाइन कंपनी ने उन्हें सुविधाएं नहीं दी।

इस वजह से विरोध में सब लोग रनवे के पास ही बैठ गए। रनवे पर बैठे यात्रियों के खाने-पीने की जो भी चीजें थी, वहीं निकालकर खाने लगे। 

हालांकि एयरलाइन कंपनी ने भी उनके खाने-पीने का ध्यान रखा। पहले दिल्ली में गुस्साए यात्री ने पायलट को मुक्का जड़ दिया था।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। यात्रियों ने दावा किया कि 14 जनवरी को दिल्ली इंडिगो की फ्लाइट करीब 18 घंटे की देरी हुई और बाद से उस फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया। देरी से परेशान होकर 6e2195 विमान के यात्रियों ने आराम करने का फैसला किया और इंडिगो विमान के बगल में बैठकर ही खाना खाया। इंडिगो ने यात्रियों से माफी मांगी और कहा कि भविष्य में ऐसी घटना से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜