Shocking Video: हैदराबाद के हिस्ट्रीशीटर की मिली किन्नर के साथ डांस करने की सजा, पुलिस वालों ने कान पकड़कर कराई परेड

ADVERTISEMENT

Hyderabad Shocking Video: जो किन्नरों के साथ नाच रहे थे उन दोनों से बाकायदा कान पकड़कर माफी मांगवाई गई। दोनों ने माफी मांगी कि वे दोबारा ऐसा नहीं करेंगे।

social share
google news

हैदराबाद से नागार्जुन की रिपोर्ट

Hyderabad Shocking Video: हैदराबाद के हिस्ट्रीशीटर की मिली किन्नर के साथ डांस करने की सजा, पुलिस वालों ने कान पकड़े कर कराई परेड हैदराबाद की एक पार्टी में राउडी शीटर अकबर ट्रांसजेंडर्स के साथ डांस कर रहा था और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिर क्या था पुलिस अफसरों ने हिस्ट्रीशीटर की तलाश शुरु कर दी। 

पार्टी में राउडी शीटर अकबर ट्रांसजेंडर्स के साथ डांस 

थोड़ी सी मशक्कत के बाद हैदराबाद की हबीब नगर पुलिस ने इस हिस्ट्रीशीटर अकबर को गिरफ्तार कर लिया। हिस्ट्रीशीटर अकबर के साथ पुलिस ने उसके साथी को भी गिरफ्तार किया है। ये शख्स अकबर से साथ डांस कर रहा था। दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस उन्हें थाने ले गई। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

पुलिस ने कान पकड़कर माफी मंगवाई 

अब बारी थी पुलिस की। लिहाजा पुलिस ने दोनों से थाने में अजीब डांस करवाया। जो किन्नरों के साथ नाच रहे थे उन दोनों से बाकायदा कान पकड़कर माफी मांगवाई गई। दोनों ने माफी मांगी कि वे दोबारा ऐसा नहीं करेंगे। दोनों बदमाशों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜