बीवी के चेहरे से रात भर किया प्यार, लव-मैरिज वाला दगाबाज पति

ADVERTISEMENT

24 घंटों तक कमरे में बंद रही लाश, पत्नी की हत्या कर मकान मालिक को सुनाई आपबीती.

social share
google news

स्क्रीन पर चल रही तस्वीर को जरा ध्यान से देखिए ये जोड़ा फोटो में काफी खुश दिखाई दे रहा है और फोटो देखकर लग रहा है जैसे अभी-अभी इस जोड़े की शादी हुई है और ये दोनों खुशहाली भरी ज़िंदगी जी रहे हैं. लेकिन हाल ही में इस जोड़े के साथ कुछ ऐसा हुआ. जिससे इनकी पूरी ज़िंदगी उजड़ गई. अब न इनके बीच में खट्टे-मीटे झगड़े होंगे और न होगा अब एक दूसरे का साथ. लेकिन कौन है वो हैवान जिसने इस खुशहाल जोड़े की ज़िंदगी उजाड़ दी. अगर हम आपसे कहे कि इस ख़ौफानक वारदात के पीछे कोई और नहीं बल्कि नीली शर्ट पहना शख़्स ही है तो क्या आपको यकीन होगा.सुनने में ये थोड़ा रौंगेटे खड़े कर देने वाला है कि खुद के ही पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली और वो भी उस पत्नी की जिससे वो सबसे ज्यादा प्यार करता था. लेकिन आखिरकार क्यों इस शख़्स ने खुशहाली भरी ज़िंदगी उजाड़ दी और क्यों अपनी ही पत्नी की ज़िंदगी पर फुल स्टॉप लगा दिया. आइए इस वीडियों इस मर्डर मिस्ट्री की एक-एक परत खोलते है.
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜